अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 मार्च 2025

अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं

मधेपुरा: कोशी क्षेत्र के वैसे बच्चें जो मेडिकल और इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते है, जो डॉक्टर और इंजीनियर बनकर एक नई मंजिल को प्राप्त करना चाहते हैं. आकाश का यह मधेपुरा सेंटर, वैसे विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभायेगा. शुक्रवार को जीवन सदन‌ के तिसरी मंजिल में खुले आकाश इंस्टीट्यूट की नई शाखा के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद् के उपनेता एमएलसी सीए ललन कुमार सर्राफ ने उक्त बातें कहीं. इससे पूर्व मधेपुरा आकाश इंस्टीट्यूट का उद्घाटन एमएलसी साहब द्वारा फीता काट कर किया गया. इसके बाद सभी मंचासीन सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया. 
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि यह जिले के बच्चों के लिए एक बेहतर पहल है. कॉन्फिडेंस और एक्सपोजर की कमी के कारण शहर से बाहर जाने पर हमारे बच्चों को बहुत परशानियों का सामना करना पड़ता था. अब वह कमी दूर होगी, क्योंकि वर्तमान दौर में बच्चों का भविष्य उनके खुद के हाथों में ही है. आकाश इंस्टीट्यूट (ए ई एस एल) सहायक संचालक, बिहार और झारखंड के विकास कुमार शर्मा ने कहा कि विगत 36 वर्षों तथा अपने चार सौ से ज्यादा सेंटरों के माध्यम से आकाश मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लास आठ से दसवीं तक के फाउंडेशन की तैयारियां करा रही है. 
उद्घाटन के दौरान मौजूद सीए मनिष कुमार सर्राफ ने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान छात्रों को एक मजबूत शैक्षिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है। अभिनव पंसारी, मैनेजिंग डाइरेक्टर ने कहा कि यह केंद्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और छात्रों की क्षमता को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक आदर्श सीखने के माहौल से लैस होगा।मधेपुरा सेंटर में भी सारी सुविधाएं उपलब्ध है. लाइब्रेरी और उत्कृष्ट फैकल्टी की सुविधा एसी क्लास रूम के साथ उपलब्ध है. उद्घाटन समारोह में संजीव पंसारी, सीए सुमित सर्राफ, आकाश इंस्टीट्यूट‌ के सेंटर मैनेजर निखिल सिंह, सेंटर कॉडिनेटर मुकेश लिम्बु, एडमिशन ऑफिसर साकेत कुमार मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages