आखिरकार शनिवार को प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलाना ही पड़ा. जिसका नेतृत्व सीओ जयराम प्रसाद कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान संध्या 4 बजे प्रारंभ किया गया. जैसा की पूर्व में हीं घोषित कर दिया गया था कि शनिवार तक सभी दुकानदार भाई अपने आगे से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रशासन को अपना रवैय्या अपनाना पड़ेगा. इसी दौरान सीओ ने सिहेंश्वर दुर्गा चौक से अभियान प्रारंभ किया. अभियान के तहत नाला से बाहर के सामानों अथवा दुकान के भाग को हटा दिया गया. वहीं सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. बताते चलें कि इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है. मधेपुरा खबर के सभी पठको के लिए पेश है स्मार्ट फोन एप्प डाउनलोड करने के लिए किलिककरें. यद्यपि यह पहला मौका है जब बुलडोजर के सहारे अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान एएसआई अनिल कुमार, सीआई अंचल अमीन एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: सिहेश्वर:- सुमित सुमन)
(रिपोर्ट: सिहेश्वर:- सुमित सुमन)