बोल-बम की जयकारे से गुंज उठा बाबा नगरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 अगस्त 2016

बोल-बम की जयकारे से गुंज उठा बाबा नगरी

सावन की तीसरी सोमवारी को भी सभी शिव मंदिरों में शिवभक्तों का सैलाब देखने को मिला. सभी भक्त तहर तरह भेस - भूसा में बाबा को जल चढाने के लिए अपनी टोली बना कर सोमवार के अहले सुबह से ही आती रहे. भक्तों के आने का सिलसिला देख मध्य रात्रि में ही मंदिर का गेट खोल दिया गया. ढ़ाई बजे रात को ही गेट खुलने के साथ ही श्रद्धालु जलार्पण को उमड़ गये. सुबह आठ बजे के बाद भीड़ थोड़ी थोड़ी घटी. लेकिन फिर से भक्तों सैलाब उमड़ने लगा. लगातार बढ़ते जा रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्था संभालने में लगे पुलिसकर्मियों का हाथ पांव फुल गया. भीड़ लगातार बढ़ते ही रही. शाम तक मंदिर श्रद्धालुओं से भरा रहा. पूर्व के सोमवार की तरह ही इस बार भी पंक्तिवद्ध पूजा की व्यवस्था करायी गयी थी. महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग कतार बनाई गई थी. तीसरी सोमवारी को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. बाजार के तमाम सड़कें एवं आने जाने वाली सभी सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ शिवभक्त को ही देखा जा रहा था. कोई दण्डप्रणाम देते हुए बाबा के पास जा रहा था तो कोई डाक बम के रूप में था. वहीं आम श्रद्धालुओं तो सर्वाधिक तादाद में थे. सावन के तीसरी सोमवारी को विशेष आकर्षक रहा 56 फुट का कांवर यह कावर साहुगढ़ बाजार टोला के लोगों के द्वारा आकर्षक तरीके से बनाया गया. टोलानिवासी पवन शर्मा, त्रिभुवन मंडल और नंदन पंडित का इस कांवर के निर्माण में अहम योगदान रहा है. टोलेवासियों ने इसकी भव्य सजावट और कांवर यात्रा की पिछले 2 महीनों से निजी रूप से विशाल स्तर पर पूरे जोर - शोर से तैयारी की थी. इस भव्य यात्रा में लगभग 150 लोगों का जत्था शामिल था. कांवरियों का यह दल महादेव घाट बरारी भागलपुर से जल भरकर बाबा सिंहेश्वर नाथ में जल अर्पित किए.  कांवरियों का यह दल 2 सालों से इस विशाल कांवर यात्रा का बड़े हर्ष – उल्लास और सच्चे श्रद्धाभाव से आयोजन कर रहे है.
(रिपोर्ट: सिहेश्वर:- सुमित सुमन)

Post Bottom Ad

Pages