जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे है छात्र नेता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 अगस्त 2016

जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे है छात्र नेता

बीएनएमयू में चौथे दिन भी संयुक्त छात्र संगठन का आमरण अनशन जारी रहा.  छात्र नेता मनीष कुमार और हर्षवर्द्धन सिंह राठौर के आमरण अनशन के चौथे दिन डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया. डॉक्टरों ने कहा कि दोनों छात्र नेता जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं । मेडिकल चेकअप के अनुसार  एनएसयुआई नेता मनीष कुमार की ब्लड प्रेसर 100\78  है वहीं एआईएसएफ नेता हर्षवर्द्धन सिंह राठौर की ब्लड प्रेसर 98\76 है। डॉक्टरो ने दोनों छात्र नेताओं को दवा लेने की सलाह दि है, किन्तु अनशनकारियों नें किसी भी तरह की दवा लेने से साफ़ मन कर दिया. दोनों अन्शंकारोयों का कहना है की “ सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं, जबतक विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित के मद्देनजर अपनी व्यवस्थाओं में समुचित परिवर्तन नहीं करेगी तबतक हम यूँ हीं आन्दोलन जारी रखेंगे ओर इसके लिए भले अपनी जान ही क्यूँ न गंवानी पड़े उससे पीछे नहीं हटेंगे.”. आन्दोलनकारियों के इस विकट परिस्थिति के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन बेफिक्री से हाथ पर हाथ धरे बैठी है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने आन्दोलनकारियों का समर्थन करते हुए यह ऐलान किया है कि अगर हमारे छात्र नेता के साथ रत्ती भर भी कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जवाबदेही सीधे तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ओर सम्पूर्ण राज्य “बिहार” में आन्दोलन होगा जिसे संभाल पाना नामुमकिन होगा. आन्दोलन में एआइएसएफ के वसीमुद्दीन नन्हें, हिमांशु राज, प्रभात कुमार मिस्टर, सारंग तनय, निशांत यादव, विवेक भगत सिंह, मो. फिरोज, मौसम, मिथिलेश सहित सैकड़ो छात्र शामिल हैं. मधेपुरा खबर के सभी पठको के लिए पेश है स्मार्ट फोन एप्प डाउनलोड करने के लिए किलिक करें
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages