मंगलवार को मधेपुरा सदर थाना परिसर में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा की प्रदेश के 11थानाध्यक्षों के निलंबन के विरोध में बैठक हुई. मधेपुरा खबर के सभी पठको के लिए पेश है स्मार्ट फोन एप्प डाउनलोड करने के लिए किलिक करें. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी सरकार द्वारा चलायी गयी शराब विरोधी नीति का समर्थन करते हैं. उन्होनें कहा कई शराबबंदी को सफल बनाने में हम सभी पुलिस पदाधिकारियों ने अपना पूर्ण योगदान किया फिर बिना सोचे - समझे जल्दीबाजी में सरकार के निर्देश पर प्रदेश के 11 थाना के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया गया, हम सभी संघ की ओर से इस निर्णय का विरोध करते हैं. क्योंकि इस निर्णय से प्रदेश के पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल गिरा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी निलंबित थानाध्यक्षों को 28 अगस्त तक सरकार निलंबन मुक्त कर उसी थाना में पदस्थापित नहीं करती है तो प्रदेश संघ के द्वारा ठोस निर्णय लिया जाएगा.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)