पंचायत समिति कि पहली बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 अगस्त 2016

पंचायत समिति कि पहली बैठक

गम्हरिया प्रखंड स्थित किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख शशि कुमार की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का परिचय हुआ और धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक कि कार्यवाही शुरू हुई .पहली बैठक होने के कारण पहले तो सबसे भ्रष्ट विभाग शिक्षा विभाग को ही प्रतिनिधयों ने आरे हाथों लिया. प्रतिनिधयों ने आरोप लगाया कि प्रखंड में किसी भी स्कूल के शिक्षक सही समय पर नहीं आते हैं और न ही गुणवत्ता पूर्ण एम डी एम दिया जाता है, न ही स्कूल की जाँच की जाती है जो खेद कि बात है. जहां तक छात्रोपस्थिति कि बात है वो तो निमित्त मात्र हीं होती है और प्रधान के द्वारा हाजिरी 75%से ऊपर बना कर सरकार को शत - प्रतिशत उपस्थिति रहने की बात बता दी जाती है जो दुखद है. इस स्थति से बीईओ को अवगत करा कर अविलम्ब सुधार लाने का फरमान सुनाया गया. बीईओ ने ऐसे मामलों की जाँच कर कार्यवाही करने कि बात सदन में कही. दूसरा मामला आईसीडीएस का गम्हरिया पंचायत की मुखिया किरण देवी ने सदन मे उठाई. मुखिया किरण देवी ने सीडीपीओ को पोषाहार और पोशाक वितरण मे पारदर्शिता लाने को कही. तबतक सबसे बड़ा मामला भेलवा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या राजकुमारी देवी और औराहीं पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार ने सदन में उपस्थित मनरेगा के जेई को पूरे प्रखंड मे फर्जी जॉब कार्ड धारी मजदूर के खाते को जाँच करने की बात कही. इन लोगों ने आरोप लगाया कि मनरेगा के पैसा का  करबंदरबांट लिया जाता है और गाँव मे मजदूर तबके के लोगों को जॉब कार्ड के नाम पर ठगी की जाती है कि सरकार ने काम का आदेश नहीं दिया है जब आदेश आयेगा तब काम मिल जायगा और आपके खाते में मज़दूरी का पैसा चला जायगा पर ऐसा नहीं कर मनरेगा पीओ और रोजगार सेवक और प्रतिनिधियों की मिली भगत से अपने आदमी को फर्जी जॉब कार्ड बना कर उसके खाते मे मनरेगा का पैसा भेज कर बाँट लिया जाता है नतीजा यह होता है कि न काम हो पाता है और न ही मजदूर को मज़दूरी मिल पाती है और सरकार को शत - प्रतिशत काम होने और मज़दूरी देने कि बात कागज पूर्ण कर बता दी जाती है जो भारी खेद का विषय है. मनरेगा जेई ने तुरंत जाँच कर ऐसे फर्जी जॉब कार्ड धारी को हटाने कि बात सदन को कहा. उसके बाद स्वास्थ पर भी चर्चा किया गया खास कर गम्हरिया पीएचसी मे दवाई वितरण मे सुधार लाने और एएनएम कि कमी पर नाराजगी व्यक्त कि गई. और कृषि बी ए ओ विजेन्द्र कुमार को अपने कार्य मे सुधार लाने की हिदायत सदन के द्वारा दी गई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ,उप प्रमुख दिनेश चौधरी ,बीडीओ कुमारी पूजा ,सीओ ध्रुव कुमार पशु चिकित्सा पदाधिकारी गुणानंद सिंह ,कृषि बीएओ विजेन्द्र कुमार, बीईओ जवाहर यादव, यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक हर्बीन्दर कुमार के अलावे बभनी के मुखिया माणिक कुमार सिंह, भेलवा मुखिया अनिता देवी, औराहीं की मुखिया अनौर देवी, कौरिहार के मुखिया गंगा पासवान के अलावे तमाम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और मुखिया सदन मे मौजूद दिखे, परंतु गम्हरिया थाना से कोई भी अधिकारी को बैठक मे नहीं देखा गया.
(रिपोर्ट: गम्हरिया:-  राजीव कुमार)

Post Bottom Ad

Pages