छात्रों के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय है गैरजिम्मेदार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जनवरी 2017

छात्रों के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय है गैरजिम्मेदार

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में मंगलवार को बीसीए संकाय के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय की गैरजिम्मेदाराना हरकतों से छात्र परेशान होकर हंगामा मचाने पर मजबूर हो गए हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझ कर परीक्षा की तिथि घोषित करने में देरी कर रही है. छात्र परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग पर अड़े हुए थे लेकिन छात्रों की मांग पर परीक्षा विभाग तत्काल कोई आश्वासन देने को तैयार नहीं हुआ. परीक्षा नियंत्रक से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर उग्र हुए छात्रों ने विभाग का गेट बंद कर परीक्षा नियंत्रक नवीन कुमार को वार्ता करने के लिए ऑफिस से जबरन बाहर निकाला. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति अनियंत्रित देख तत्काल पुलिस को फोन कर विश्वविद्यालय मुख्यालय बुला लिया. वहीं विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड और आक्रोशित छात्रों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति से इस मामले में वार्ता करने की बात कहा लेकिन छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा तिथि घोषित करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के टालमटोल रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छात्रों के शांत नहीं होने पर परीक्षा नियंत्रक कुलपति से वार्ता को लेकर छात्रों के साथ उनके आवास पर पहुंचे. कुलपति डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि इस मामले में उपकुलपति हीं अंतिम निर्णय ले सकते हैं. बुधवार को छात्रों की इस समस्या को लेकर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक, उपकुलपति एवं छात्रों के दल के साथ बैठक करने की बात कही. आक्रोशित छात्र कुलपति से मिले आश्वासन के बाद शांत हुए.

Post Bottom Ad

Pages