कोसी का नं. 1 फिल्म प्रोडक्शन हाउस "लव के सौदा" के सफलता के बाद बहुत ही जल्द आप सबो के बीच एक नई कहानी के साथ क्रांति (भोजपुरी फिल्म) लेकर आरहा है. फिल्म के प्रोड्सर कृष्णा मेहता ने बताया की हमारी फिल्म लव के सौदा को बाजार में काफी पसंद किया गया. उसकी सफतला के बात 10 फरवरी को हमारी नई फिल्म क्रांति का शुभ मुहुर्त किया जारहा है. उन्होंने बताया की इस फिल्म का मुहुर्त मुम्बई में किया जाएगा. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ -साथ नाम चीन कलाकरों को भी कास्ट किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया की इस फिल्म में काम करने वाले स्थानीय कलाकारों का 10 फरवरी से पहले ऑडिशन लिया जाएगा. इस फिल्म में मीडिया पार्टनर के रूप में मधेपुरा खबर, मधेपुरा टाइम्स, न्यूज ऑफ इंडिया, पत्रकार न्यूज सम्मिलित है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)