बिहार कौशल विकास मिशन ने छात्रों की मांग को देखते हुए अपने नियम में बदलाव करने की घोषणा की है. नयी घोषणा के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के तहत रोजगार परक कंम्प्यूटर, बुनियादी अंग्रेजी और साॅफट स्कील की जानकारी लेने वाले छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त थे उन्हें इस योजना से वंचित रखा गया था. लेकिन बिहार कौशल विकास मिशन के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने जारी अधिसूचना में नये नियमों की जानकारी दी है. नयी अधिसूचना के तहत अब 15 से 25 वर्ष के ऐसे सभी युवा कम से कम दसवीं कक्षा पास हो वे कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं. भले ही वे इससे आगे कोई भी डिग्री प्राप्त कर लिये हों या उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत हो. ऐसे छात्र जिन्होंने स्वयं सहायता भता में आवेदन किया था लेकिन किसी उच्च शिक्षा में अध्ययन रत थे वे छात्र भी कुषल युवा कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं. यह जानकारी समिधा ग्रुप कौशल विकास केंद्र के निदेशक संदीप शांडिल्य ने दी. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 दिसंबर को समिधा ग्रुप में कौशल युवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. शुभारंभ अवसर पर छात्रों ने प्रधान सचिव से नियमों में बदलाव की मांग छात्रों ने की थी.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- दिलखुश कुमार)