शहर के पुरानी कचहरी रोड स्थित भरतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में मंगलवार को दिन के 12 बजे के आसपास बैंक कैंप्स में तैनात सुरक्षा कर्मी से अनजाने में गोली चल गई. गोली चलने से कुछ देर के लिए बैंक के अंदर अफरातफरी का मौहल कायम हो गाया. हालांकि गोली चलने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. गोली की आवाज सुन कर बैंक के बाहर गश्त लगा रहे कमांडो दस्ता ने मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन की तो पता चला की गोली गलती से चल गई थी. सवाल यह उठता है की जिसके कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी हो वह कैसे लापरवाह हो सकते है. गोली उस समय चली जब बैंक में ग्राहकों की काफी भीड़ थी. अगर गोली छत की जगह किसी व्यक्ति को लग जाती तो शायद अफरातफरी में कई जाने भी जा सकती थी. हालांकि इस घटना की जानकारी देने को कोई तैयार नहीं है. बैंक के आसपास मौजूद दुकानदार से जब पूछताछ की गई तो किसी ने कुछ भी नहीं बताया. शायद किसी को कुछ मालूम ही ना हो. (रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
हंस पत्रिका ने की मधेपुरा खबर की प्रशंसा देखने के लिए क्लिक करें
डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिल...
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
About Me
सुनीत साना, (M. D)
मैनेजिंग डायरेक्टर
(किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com)