सड़क दुर्घटना में महिला की मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जनवरी 2017

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे 91 के इंडियन पैट्रॉल पम्प के नजदीक एक बाइक सवार को बचाने  के क्रम में बाइक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 4  लोग घायल हो गए. तो वहीं एक महिला की मौत हो गई. जख्मी यात्रियों को मधेपुरा रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार ललीता देवी (45) की मौत मौके पर हीं हो गई. मृतका की पहचान कुमारखंड प्रखंड परिहारी वार्ड 11 निवासी बृहस्पति ऋषिदेव की पत्नी के रूप में की गई है. जख्मी यात्रियों में रघुनाथपुर वार्ड संख्या 9 की संजू देवी (35), रजनी वार्ड संख्या 5 की मूर्ति देवी (50), धरहारा वार्ड संख्या 5 के बिन्दी साह (40), शेखपुरा वार्ड संख्या 8 की बुधनी देवी (45) शामिल हैं. वहीं हरिपुर कला रामपुर टोला वार्ड संख्या 6 के चंदेश्वरी यादव को भी हल्की चोट लगी है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बाइक और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात यह है कि मुरलीगंज में एम्बुलेंस की सेवा नही है. एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और मृत महिला के परिजनों को सूचना दी गई है.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- चिराग कुमार शाह)

Post Bottom Ad

Pages