दबंगों ने किया घर से बेघर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जनवरी 2017

दबंगों ने किया घर से बेघर

भर्राही ओपी क्षेत्र स्थित मधुवन गांव में कुछ दबंगों द्वारा एक परिवार की पिटाई कर गांव से बहार निकाल दिया गया. बताया जाता है की वह परिवार इतना डरा हुआ है कि पास के मंदिर में शरण लिए हुए है. सबसे बड़ी बात तो यह है की इस मामले पर अब तक पुलिस ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई है. नज़दीकी ओपी ने जब कोई दिलचस्पी नहीं ली तो पीड़ित परिवार ने अंत में समोवार को एसपी के पास गुहार लगाई. पीड़ित तेजनारायण साह एवं पत्नी मंजू देवी ने बताया कि 4 जनवरी को गांव के शंकर साह, सीता देवी, चंदन कुमार, कुन्दन कुमार, कामेश्वर मंडल, उमेश मंडल झल्लू मंडल सहित 11 लोगों ने मारपीट कर गांव से निकाल दिया. साथ हीं घर से सामान भी लूट लिए. इसके बाद फरसे से प्रहार कर सिर पर हमला कर दिया. किसी प्रकार जान बचाकर गांव से निकले. उस दिन से पूरा परिवार किसी प्रकार मंदिर में रहकर दिन काट रहे हैं. अब तक पुलिस न तो घटनास्थल पर पहुंची है और न तो किसी को पकड़ा है. अब उनलोगों ने एसपी को आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आवेदन में कहा है कि उनके पास छह डिसमिल जमीन है. इस जमीन पर घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे. एसपी ने कहा जल्द ही मालमे की जाँच कर करवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)

Post Bottom Ad

Pages