पिछले दिनों हुई मुरलीगंज पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने हत्या के तीन दिनों बाद हीं कर दिया. यह पुलिस की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस हत्या ने भाई के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. जमीन के चंद टुकरे के लिए चचेरे भाई निशांत कुमार उर्फ लड्डू एवं जयदेव यादव ने हत्या करवाया. यह बात जयदेव ने पुलिस को पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि भाड़े के सुपारी किलर से हत्या करवाई है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि निशांत उर्फ लड्डू कुछ दिनों से दो-तीन अज्ञात लड़के के साथ गंगापुर आता-जाता था. हत्या के दिन निशांत ने साढ़े बारह बजे के करीब फोन कर किसी को बुलाया था. हत्या के पीछे पारिवारिक एवं भूमि विवाद है. निशांत के भाई नीरज के मौत के बाद नीरज की पत्नी को जायदाद में निशांत हिस्सा देने में आनाकानी करता था. मनीष ने नीरज की पत्नी को मदद कर हिस्सा दिलाया था. इसी बात को लेकर मनीष व निशांत के बीच विवाद था. विवाद के कारण हीं निशांत ने पेशेवर अपराधी को बुलाकर हत्या करवा दिया. मृतक मनीष पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ पीडीएस की दूकान भी चलाता था. उन्होंने कहा कि निशांत की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है लेकिन वह फरार है. पुलिस इस्तेहार एवं कुर्की की तैयारी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही निशांत सहित पेशेवर अपराधी जिसने हत्या कांड को अंजाम दिया की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- चिराग कुमार शाह)
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- चिराग कुमार शाह)