नोट बंदी का असर सरस्वती पूजा पर भी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जनवरी 2017

नोट बंदी का असर सरस्वती पूजा पर भी

वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा को लेकर हिंदु धर्म के लोगों में पूजा पाठ को लेकर तैयारी जोरों पर है. चारोंओर लोग पूजा पाठ के लिए तैयारी में जुट गये हैं. कहीं मूर्तिकार अपनी प्रतिमा तैयार करने में व्यस्त है तो कहीं पंडित अपनी जजमान को पूजा की तैयारी करा रहे है. वहीं युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसन्नता है. युवा अपनी विशेष प्रकार की मूर्ति निर्माणकराने के लिए हर मूर्ति कलाकार के पास दौर लगा रहे है, साथ ही इस बार नोटबन्दी का भी असर मूर्तिकार और पूजा करने वाले छात्रों पर भी पड़ रहा है. लेकिन वह अपने आकर्षण मूर्ति को लेकर नोटबन्दी का परवाह नहीं करते. वह मूर्ति कलाकारों को नये डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक से लैस मूर्ति बनाने को लेकर अपनी सोंच कलाकारों को बता रहे है. वहीं कलाकार भी उनकी चाहत की मूर्ति तैयार करने में काफी जोश-खरोश के साथ लगे हुए हैं. मूर्ति बनाने का तादात ज्यादातर भिरखी, सुभाष चौक,मानिकपुर चौक,कॉलेज चौक, सदर प्रखंड आदि जगहों पर है.  मूर्तिकार भिरखी निवासी शंकर सुमन का कहना है कि हमलोग पिछले वर्ष  1700 से लेकर 8 हजार तक की मूर्तियां बनाए थे. लेकिन इस बार बहुत किल्लत हो गयी है. अभी ऑडर सिर्फ कम दामों की मूर्तियों का हो रहा है. इस बार हमारे यहाँ 1200 से लेकर 4000 तक की मूर्तियां बनाने की ऑर्डर मिला है. मेरे पास जो भी अभी ग्राहक आ रहे हैं वो सब नोटबन्दी का ही चर्चा करते हैं. मूर्तिकार कहते हैं कि अभी तक सबसे ज्यादा कीमत की मूर्ति का 1 ही ऑर्डर आया है जो सिर्फ 5 हजार का है. वहीं मूर्तिकार शंकर सुमन के हेल्फर संजय और कैलाश का कहना है कि इस बार 2 हजार की मूर्ती को 1200 तक में बेचना पड़ रहा है. नोटबन्दी को लेकर पहले जैसा तैयारी अब नहीं देखने को मिल रहा है. फिर भी पूजा अब नये जुग में नय तकनीक से हो रही है. मूर्तिकारों ने बताया कि ठंड के दिनों में मिट्टी की मूर्ति को सुखने में ज्यादा समय लगता है.इस लिए मूर्ति निर्माण का काम आगे से ही शुरू कर दिया जाता है. ताकि मूर्ति सुख जाये एवं मूर्ति की रंगाई में कठिनाई उत्पन्न न हो. और मूर्ति आकर्षक बन सके. पूजा करने वाले लोग अभी से कमेटी बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. और मूर्तिकारों के यहां मूर्ति का बेयाना भी दे रहे है और मूर्ति को आकर्षक बनाने का भी बिनती कर रहे है.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- दिलखुश कुमार)

Post Bottom Ad

Pages