67 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जनवरी 2018

67 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

मधेपुरा 06/01/2018 
बीएनएमयू के स्नातक पार्ट थर्ड 2016 के सभी विषयों का रिजल्ट प्रकाशित हो किया जा चुका है.
        विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किए गए रिजल्ट में 67 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 22 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया.
                     सभी विषयों को मिलाकर 45 हजार 767 परीक्षार्थियों में केवल 30 हजार 794 परीक्षार्थी हीं उत्तीर्ण हो सके हैं. 3 हजार 826 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे जबकि 9 हजार 847 परीक्षार्थियों का रिजल्ट विभिन्न कारणों से पेंडिंग किया गया.
                   कला संकाय में 37 हजार 461 परीक्षार्थियों में 26 हजार 278 ने उत्तीर्ण हो पाए तो वहीं साइंस संकाय में 5 हजार 218 परीक्षार्थियों में 2205 परीक्षार्थियों ने उत्तीर्णता प्राप्त की और 2318 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग रहा.

             कॉमर्स में 3088 परीक्षार्थियों में 2311 परीक्षार्थियों ने उत्तीर्णता प्राप्त की. पार्ट वन, टू में प्रोमोटेड छात्रों का रिजल्ट क्लियर होने के बाद पेंडिंग की संख्या कम होगी.



Post Bottom Ad

Pages