मधेपुरा 07/01/2018
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया.
उनके समर्थक उनके निधन का कारण विरोधी दल द्वारा लालू प्रसाद यादव जी को चारा घोटाला में फंसाए जाने पर हुई सजा को बताते हैं.
उनका कहना है कि विरोधी दल द्वारा केस दर्ज किया गया और सत्ता का पावर दिखाते हुए सीबीआई का इस्तेमाल कर लालू यादव के पूरे परिवार को टारगेट कर परेशान किया गया है.
उक्त मामले में कोर्ट के द्वारा झूठे मुकदमे में जो लालू यादव को सजा सुनाई गई, उसे उनकी इकलौती बहन बर्दाश्त नहीं कर सकी. वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और स्वर्गवासी हो गई.
इस दुखद समय में राजद नेता संदीप यादव एवं छात्र नेता रूपेश यादव ने कड़ा प्रहार करते हुए विरोधियों को सलाह दिया कि बदला का भाव छोड़ दें. सूर्य अगर उगता है तो डुबता भी है.
कितने निर्दोष लोगों को फंसाओगे, एक लालू को फंसाया है, हर घर में लालू है. दोनों नेता ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि गंगोत्री बुआ को दिल से श्रंद्धांजलि देते हैं और ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे यही कामना करते हैं.
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया.
उनके समर्थक उनके निधन का कारण विरोधी दल द्वारा लालू प्रसाद यादव जी को चारा घोटाला में फंसाए जाने पर हुई सजा को बताते हैं.
उनका कहना है कि विरोधी दल द्वारा केस दर्ज किया गया और सत्ता का पावर दिखाते हुए सीबीआई का इस्तेमाल कर लालू यादव के पूरे परिवार को टारगेट कर परेशान किया गया है.
उक्त मामले में कोर्ट के द्वारा झूठे मुकदमे में जो लालू यादव को सजा सुनाई गई, उसे उनकी इकलौती बहन बर्दाश्त नहीं कर सकी. वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और स्वर्गवासी हो गई.
इस दुखद समय में राजद नेता संदीप यादव एवं छात्र नेता रूपेश यादव ने कड़ा प्रहार करते हुए विरोधियों को सलाह दिया कि बदला का भाव छोड़ दें. सूर्य अगर उगता है तो डुबता भी है.
कितने निर्दोष लोगों को फंसाओगे, एक लालू को फंसाया है, हर घर में लालू है. दोनों नेता ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि गंगोत्री बुआ को दिल से श्रंद्धांजलि देते हैं और ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे यही कामना करते हैं.