जिले में चेलेंगा स्वच्छाग्रह कार्यक्रम, जिला होगा खुले में शौच से मुक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मार्च 2018

जिले में चेलेंगा स्वच्छाग्रह कार्यक्रम, जिला होगा खुले में शौच से मुक्त

मधेपुरा 28/03/2018 
सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम दिनांक 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2018 तक मधेपुरा जिला को खुले में शौच से मुक्त बनाने हेतु चलाया जाएगा.
                 लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत मधेपुरा जिला को दिसंबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त किया जाना है. इस सिलसिले में  दिनांक  बुधवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारी के साथ  बैठक की गई. इसी क्रम में जानकारी दी गई कि समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम क्षमता वर्धन सूचना शिक्षा एवं संचार की गतिविधियां जिला में चलाई जा रही है जो कारगर भी सिद्ध हो रही है.
                         इस कार्यक्रम को संचालित करने हेतु जिला एवं राज्य की उपलब्धि में अपेक्षित प्रगति के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर जिला में दिनांक 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह  कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के 150 प्रशिक्षित स्वच्छाग्राही एवं जिले के 200 स्वच्छाग्रही मिलकर मधेपुरा जिला के विभिन्न पंचायत में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक जन जागरण कर मास ट्रेनिंग करवाया जा रहा है.
                इसी कड़ी में जिलों में स्वच्छाग्रही को दिनांक 10 अप्रैल को मोतिहारी के गांधी मैदान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस क्रम में विभाग के निदेश पर प्रत्येक दिन का अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. दिनांक 2 अप्रैल 2018 को जिला स्तर पर प्रेस वार्ता जिला पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा.

                   3 अप्रैल 2018 को स्वच्छाग्रही शिक्षा एवं स्थानीय लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की टीम द्वारा विद्यालय संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. दिनांक 3 अप्रैल को ही जिद करो अभियान जिसमें बच्चे अपने माता-पिता से शौचालय बनाने के लिए जिद करेंगे एवं प्रातः संध्या का अनुश्रवण किया जाएगा.
                           दिनांक 4 अप्रैल 2018 को स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्थानीय समुदाय के साथ गायन प्रतियोगिता की जाएगी. इसी दिन लोटा बहिष्कार शौचालय प्रयोग के परिचर्चा पर लाभ घर पर शौचालय बनाने हेतु लोगों को तैयार करना गड्ढा खोदो अभियान भी चलाया जाएगा. दिनांक 5 अप्रैल को बच्चों द्वारा स्वक्षता में शौचालय प्रौद्योगिकी/ नवाचार प्रदर्शनी की जाएगी एवं प्रातः एवं संध्या का अनुश्रवण भी किया जाएगा साथ ही साथ शौचालय का निर्माण शौचालय भोजन आदि से पहले एवं बाद में दैनिक रूप से हाथ धोने की जांच संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी.
              दिनांक 6 अप्रैल को शौचालय निर्माण के लिए माता पिता को बच्चे के द्वारा पत्र लेखन करवाया जाएगा एवं स्वच्छता पर लघु फिल्म की प्रस्तुति की जाएगी. दिनांक 7 अप्रैल को विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा निर्माण किए जा रहे शौचालय में सहयोग एवं सहभागिता हेतु ऑनर लाभार्थी के घरों में गड्ढा खोदना शुरू किया जाएगा एवं दो गड्ढोंवाली उपलब्ध शौचालय हेतु  तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी.
                          समुदाय को चित्र के माध्यम से समझाया जाएगा. दिनांक 8 अप्रैल 2018 को स्थानीय चैंपियन  समुदाय अस्तर  प्रेरकों को ग्राम सभा में सम्मानित किया जाना है  स्थायित्व के लिए प्रेरकों को ध्वजवाहक बनाना है तथा लोगों को निरंतर अनुश्रवण हेतु प्रेरित करना है एवं प्रखंड संसाधन समूहों के लिए स्वछता मॉडल का परिचय दिया जाएगा एवं जाएगा। दिनांक 9 अप्रैल को समुदाय के लोगों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
                               किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा पूर्वी चंपारण जाने हेतु मध्य प्रदेश से आए हुए 150 स्वच्छाग्रही को उपलब्ध वाहन के माध्यम से भेजा जाएगा जो दिनांक 10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री के द्वारा संबोधित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
                           इसी सिलसिले में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी के कार्यक्रम आदेश संख्या 36, 24,  26 दिनांक 27.3. 2018 के द्वारा किसी भी वार्ड में 75% परिवार यदि शौचालय निर्माण एवं उपयोग सुनिश्चित कर लेते हैं तो प्रखंड से सभी समूह का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा जबकि पूर्व में 100% उपयोग पर ही वार्ड में भुगतान की कार्रवाई की जाती थी.
                     बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत प्रेरक, संबंधित पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages