अवैध शराब कारोबार में लिप्त दो गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 मार्च 2018

अवैध शराब कारोबार में लिप्त दो गिरफ्तार

मधेपुरा 18/03/2018
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज में शराब जब्ती को लेकर गुरूवार की रात विशेष छापेमारी अभियान में दो शराब व्यवसायी सहित दो शराबी को गिरफ्तार किया गया.
                   थानाध्यक्ष जेपी चौधरी ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के तहत वार्ड 4 गौशाला चौक से दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. जिसमें गौशाला चौक निवासी विपिन मंडल और भंगहा चांदपुर निवासी रामो पासवान के पास 750 एमएल का एक - एक बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया.
                     दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों पर उत्पादन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि देशी व विदेशी शराब आसानी से लोगों को मिल रहा है. जिस पर स्थानीय प्रशासन एक - दो बोतल शराब पकड़कर खानापूर्ती कर रही है.

                         साथ हीं उनलोगों ने कहा कि शराब कारोबारी प्रशासनिक मिली भगत से भारी पैमाने पर भयमुक्त शराब बेच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उक्त छापेमारी टीम ने दो पियक्करों को भी हंगामा करते गिरफ्तार किया.
                          जिसमें बेलोकला वार्ड 2 निवासी रंजीत ऋषिदेव और डुमरिया वार्ड 10 निवासी धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Post Bottom Ad

Pages