प्लेटफार्म को ऊंचा करने की स्वीकृति नहीं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मार्च 2018

प्लेटफार्म को ऊंचा करने की स्वीकृति नहीं

मधेपुरा 17/03/2018 
मधेपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को ऊंचा करने की स्वीकृति अभी नहीं मिल पायी है. प्लेटफार्म को ऊंचा करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
                   कार्य स्वीकृत होने के साथ ही प्लेटफार्म को उच्चीकरण करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. ये बातें समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम आरके जैन ने शनिवार को मधेपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान कही. डीआरएम ने स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्लेटफार्म, शौचालय, वेटिंग रूम सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया.
                            निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कार्यालय में खिड़की के टूटे कांच को अविलंब मरम्मत कराने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. डीआरएम आरके जैन ने कहा कि मधेपुरा में इस महीने के अंत तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

                            उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के लिए टाइप 2 और टाइप 3, 10 या 12 मकान आवास के लिए बनाए जाएंगे. स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को 7 दिनों के अंदर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 
प्लेटफॉर्म पर दुकान के लिए लिया जाएगा आवेदन : 
प्लेटफॉर्म पर बनाई गई दुकानों को चलाने के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन की मांग की गई है. पत्रकारों के एक सवाल में उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
                   मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अमरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता थ्री संजय कुमार, सीनियर डीएसटी अभिषेक कुमार, कमांडेंट निशांत पंडित, डीएसटी विवेक सौरव,पीडब्ल्यूआई सुनील कुमार, स्टेशन प्रबंधक पारसनाथ मिश्रा, स्टेशन मास्टर संजीव कुमार, राकेश कुमार, कोचिंग अधीक्षक गणेश कुमार, संवेदक वीरेंद्र सिंह, माल अधीक्षक राघवेंद्र कुमार, स्नेह रंजन आदि मौजूद थे.
अच्छे कार्यों के लिए इंजीनियरिंग विभाग पुरस्कृत :
 मधेपुरा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर हो रहे कार्यों को देख कर डीआरएम आरके जैन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विभाग को 4000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

मुरलीगंज स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश: 

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन ने शनिवार को मुरलीगंज रेलवे स्टेशन का सामान्य निरीक्षण किया. डीआरएम स्पेशल सैलून से स्टेशन पर उतरने के बाद स्टेशन अधीक्षक के चैंबर में गए. 
                चैंबर की जर्जर स्थिति को देख डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक एसके तिवारी को शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया. करीब दस मिनट के निरीक्षण में डीआरएम ने टिकट काउंटर, यात्री सुविधाएं, प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर का जायजा लिया. 
                इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, व्यवस्थाओं में सुधार सहित कई आवश्यक निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिए. डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा 2018 के अंत तक मुहैया करायी जाएगी. 
             रेलवे स्टेशन निरीक्षण होने की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक एसके तिवारी की ओर से साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं में सुधार किया गया था. 


Post Bottom Ad

Pages