मधेपुरा 28/04/2018
बीएनएमयू के विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 8 मई बीएन मंडल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के केंद्रीय पैनल की तिथि घोषित कर दी गई है. चुनाव आठ मई को होगा. इस बाबत मतदाता सूची का प्रकाशन तीन मई को किया जाएगा.
बीएनएमयू और पूर्णिया विश्वविद्यालय का चुनाव अलग-अलग होगा. इसमें सिर्फ बीएनएमयू क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले तीन जिलों मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के कौंसिल मेंबर भाग लेंगे. मालूम हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आ आने के बाद चुनाव अलग-अलग कराने पर सहमति बनी थी. इस आशय का निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव समिति के अध्यक्ष सह प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.
नामांकन प्रपत्र भरने तथा नाम वापसी तिथि पांच मई निर्धारित किया गया है. बैठक में सदस्य-सचिव सह डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह, पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार सिंह एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे.
बढ़ी हलचल : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्र संगठनों ने काफी दमखम दिखाया. अब फिर से छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ने लगेगा.
पूर्व में कॉलेज व पीजी संकाय के चुनाव में छात्रों की भागीदारी बहुत ही कम रही. जिसके वजह से मतदान का प्रतिशत भी कम रहा. कॉलेज व पीजी संकाय का चुनाव 12 मार्च को हुआ था जिसमें मतदान का प्रतिशत लगभग 15 रहा था. जिसके बाद चुने गए काउंसिल मेंबर को जल्द चुनाव होने की तिथि घोषित होने का इंतजार था. परंतु कुछ कॉलेजों में चुनाव के दौरान हुए गड़बड़ी के बाद चुनाव को रद कर दिया गया था, जिसे फिर से कराने में काफी विलंब हो गया.
साथ ही पूर्णिया विवि अंतर्गत पड़ने वाले डीएस कॉलेज कटिहार में दो बार चुनाव की तिथि को स्थगित करना पड़ा. राजभवन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक चुनाव कार्य संपन्न हो जाना चाहिए था.
पांच पदों के लिए होना है चुनाव :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के अलग होने के बाद कुल 142 काउंसिल मेंबरों में से बीएनएमयू के पास अब मात्र 63 काउंसिल मेंबर ही बचे हैं. जो कि विवि के केंद्रीय पैनल के कुल पांच पदों के लिए मतदान करेंगे. विवि के केंद्रीय पैनल के अभाविप, जाप व छात्र महागठबंधन अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं.
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम :
- प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन : 03 मई
-प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति : 04 मई
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 04 मई
- नामांकन प्रारूप जमा करना : 05 मई
- वैध प्रत्याशियों की सूची : 05 मई
- प्रत्याशियों की नाम वापसी : 05 मई
- प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची : 5 मई
- मतदान : 8 मई
- मतगणना : 8 मई
बीएनएमयू के विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 8 मई बीएन मंडल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के केंद्रीय पैनल की तिथि घोषित कर दी गई है. चुनाव आठ मई को होगा. इस बाबत मतदाता सूची का प्रकाशन तीन मई को किया जाएगा.
बीएनएमयू और पूर्णिया विश्वविद्यालय का चुनाव अलग-अलग होगा. इसमें सिर्फ बीएनएमयू क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले तीन जिलों मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के कौंसिल मेंबर भाग लेंगे. मालूम हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आ आने के बाद चुनाव अलग-अलग कराने पर सहमति बनी थी. इस आशय का निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव समिति के अध्यक्ष सह प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया.
नामांकन प्रपत्र भरने तथा नाम वापसी तिथि पांच मई निर्धारित किया गया है. बैठक में सदस्य-सचिव सह डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह, पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार सिंह एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे.
बढ़ी हलचल : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्र संगठनों ने काफी दमखम दिखाया. अब फिर से छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ने लगेगा.
पूर्व में कॉलेज व पीजी संकाय के चुनाव में छात्रों की भागीदारी बहुत ही कम रही. जिसके वजह से मतदान का प्रतिशत भी कम रहा. कॉलेज व पीजी संकाय का चुनाव 12 मार्च को हुआ था जिसमें मतदान का प्रतिशत लगभग 15 रहा था. जिसके बाद चुने गए काउंसिल मेंबर को जल्द चुनाव होने की तिथि घोषित होने का इंतजार था. परंतु कुछ कॉलेजों में चुनाव के दौरान हुए गड़बड़ी के बाद चुनाव को रद कर दिया गया था, जिसे फिर से कराने में काफी विलंब हो गया.
साथ ही पूर्णिया विवि अंतर्गत पड़ने वाले डीएस कॉलेज कटिहार में दो बार चुनाव की तिथि को स्थगित करना पड़ा. राजभवन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक चुनाव कार्य संपन्न हो जाना चाहिए था.
पांच पदों के लिए होना है चुनाव :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के अलग होने के बाद कुल 142 काउंसिल मेंबरों में से बीएनएमयू के पास अब मात्र 63 काउंसिल मेंबर ही बचे हैं. जो कि विवि के केंद्रीय पैनल के कुल पांच पदों के लिए मतदान करेंगे. विवि के केंद्रीय पैनल के अभाविप, जाप व छात्र महागठबंधन अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं.
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम :
- प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन : 03 मई
-प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति : 04 मई
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 04 मई
- नामांकन प्रारूप जमा करना : 05 मई
- वैध प्रत्याशियों की सूची : 05 मई
- प्रत्याशियों की नाम वापसी : 05 मई
- प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची : 5 मई
- मतदान : 8 मई
- मतगणना : 8 मई