मधेपुरा 28/04/2018
फुलौत से बिहपुर के बीच कोसी नदी पर पुल निर्माण का काम बरसात के बाद शुरू होने की संभावना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अधिगृहित की जाने वाली जमीन 19.4116 हेक्टेयर (लगभग 50 एकड़) के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद अब मुआवजा भुगतान के लिए जमीन के वर्गीकरण की जांच पूरी कर ली गयी है. जिला भू अर्जन शाखा के अनुसार मई के पहले सप्ताह में 3डी में घोषणा कर स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहपुर से बीरपुर तक जाने वाली एनएच 106 में फुलौत के घघड़ी नदी से त्रिमोहन घाट तक लगभग साढ़े छह किलोमीटर लंबा पुल बनने की मंजूरी पीआईबी (प्रमोशन ऑफ इंवेस्टमेंट बोर्ड) से मिल चुकी है. टेंडर निकालने से पहले 3डी में घोषणा का प्रकाशन होना है. डीएम मो. सोहैल ने कार्य स्थल पर जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना से संबंधित बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया है.
पुल निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही एनएच 106 के दूसरे चरण में उदाकिशुनगंज से बिहपुर तक रोड बनाने की स्वीकृति भी जल्द मिलने की बात कही जा रही है. पूरा होता दिख रहा एनएच 106 का उद्देश्य: फुलौत और बिहपुर के बीच कोसी नदी पर पुल बनाने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एनएच 106 बनाने का उद्देश्य अब पूरा होता दिख रहा है.
पन्द्रह साल के लंबे इंतजार के बाद कोसी क्षेत्र के लोगों का सपना अब जल्द ही पूरा होगा. फुलौत के पास कोसी नदी पर पुल बनने की स्वीकृति मिलने के बाद पूरे कोसी के इलाके का न केवल व्यापारिक कारोबार बढ़ेगा बल्कि आवागमन का सुलभ साधन भी उपलब्ध होगा. जानकारी हो कि कोसी नदी पर लगभग 1500 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पुल का निर्माण कराया जाएगा.
फुलौत से बिहपुर के बीच कोसी नदी पर पुल निर्माण का काम बरसात के बाद शुरू होने की संभावना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अधिगृहित की जाने वाली जमीन 19.4116 हेक्टेयर (लगभग 50 एकड़) के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद अब मुआवजा भुगतान के लिए जमीन के वर्गीकरण की जांच पूरी कर ली गयी है. जिला भू अर्जन शाखा के अनुसार मई के पहले सप्ताह में 3डी में घोषणा कर स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहपुर से बीरपुर तक जाने वाली एनएच 106 में फुलौत के घघड़ी नदी से त्रिमोहन घाट तक लगभग साढ़े छह किलोमीटर लंबा पुल बनने की मंजूरी पीआईबी (प्रमोशन ऑफ इंवेस्टमेंट बोर्ड) से मिल चुकी है. टेंडर निकालने से पहले 3डी में घोषणा का प्रकाशन होना है. डीएम मो. सोहैल ने कार्य स्थल पर जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना से संबंधित बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया है.
पुल निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही एनएच 106 के दूसरे चरण में उदाकिशुनगंज से बिहपुर तक रोड बनाने की स्वीकृति भी जल्द मिलने की बात कही जा रही है. पूरा होता दिख रहा एनएच 106 का उद्देश्य: फुलौत और बिहपुर के बीच कोसी नदी पर पुल बनाने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एनएच 106 बनाने का उद्देश्य अब पूरा होता दिख रहा है.
पन्द्रह साल के लंबे इंतजार के बाद कोसी क्षेत्र के लोगों का सपना अब जल्द ही पूरा होगा. फुलौत के पास कोसी नदी पर पुल बनने की स्वीकृति मिलने के बाद पूरे कोसी के इलाके का न केवल व्यापारिक कारोबार बढ़ेगा बल्कि आवागमन का सुलभ साधन भी उपलब्ध होगा. जानकारी हो कि कोसी नदी पर लगभग 1500 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पुल का निर्माण कराया जाएगा.