मधेपुरा 21/04/2018
दूधिया लाइट से नहाया हुआ मंडल स्टेडियम बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रूजा एमपीएल के चौथे दिन मधेपुरा सुपरकिंग एवं श्याम राइडर के बेहतरीन मैच खेला गया.
खेल की शुरुआत गौतम इन्फोटेक के निदेशक अमित कुमार गौतम, एमपीएल संयोजक कुणाल कृष्ण, भूतपूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती एवं मधेपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय पत्र करते हुए राष्ट्रीय गान को सम्मान देकर किया. उसके बाद खेल के निर्णायक अरविंद स्टार एवं अमन श्रीवास्तव ने दोनों टीमों के कप्तान के बीच सिक्का उछाल कर टॉस किया.
मधेपुरा सुपर किंग के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाया. जिसमें अमित 49, सन्नी ने 33 जबकि बाएं हाथ बल्लेबाज राजेश सिंह ने आठ छक्के और चार चौकों की मदद से 70 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसे देख दर्शक काफी मनोरंजीत हुए. श्याम राइडर्स के गेंदबाज रोहित ने 3 एवं कप्तान महेश ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिया.
जवाब में उतरे श्याम राइडर्स के खिलाड़ियों ने 186 रन का पीछा करते हुए मुकेश 28, संजीव 15 एवं कुंदन के 16 रनों के योगदान की बदौलत पूरी मात्र 90 रन बनाकर हीं पवेलियन वापस लौट गए.
वहीं गेंदबाजी में मधेपुरा सुपरकिंग के राजा ने 4 महत्वपूर्ण विकेट अपनी टीम के लिए लिया और श्याम राइडर की टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. चौथे दिन के मैच के हीरो सुपरकिंग के राजेश सिंह रहे. जिन्हें एम मार्क्स कंपनी की तरफ से शर्ट प्रदान किया गया. क्रिकेट मैच के प्रमुख आकर्षण मधेपुरा निवासी एवं बॉलीवुड फिल्म के गीतकार राजशेखर रहे.
इस अवसर पर एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, एम मार्क्स शर्ट कंपनी के गौतम गोविंदा, संयोजक, कुणाल कृष्ण, अनिल गुप्ता, तुरबसु, सुभाष चंद्र, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, अमरनाथ सहित कई सदस्य मौजूद थे. कमेंट्रेटर गणेश शंकर विद्यार्थी और स्कोरर अमृत राज थे.
दूधिया लाइट से नहाया हुआ मंडल स्टेडियम बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रूजा एमपीएल के चौथे दिन मधेपुरा सुपरकिंग एवं श्याम राइडर के बेहतरीन मैच खेला गया.
खेल की शुरुआत गौतम इन्फोटेक के निदेशक अमित कुमार गौतम, एमपीएल संयोजक कुणाल कृष्ण, भूतपूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती एवं मधेपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय पत्र करते हुए राष्ट्रीय गान को सम्मान देकर किया. उसके बाद खेल के निर्णायक अरविंद स्टार एवं अमन श्रीवास्तव ने दोनों टीमों के कप्तान के बीच सिक्का उछाल कर टॉस किया.
मधेपुरा सुपर किंग के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाया. जिसमें अमित 49, सन्नी ने 33 जबकि बाएं हाथ बल्लेबाज राजेश सिंह ने आठ छक्के और चार चौकों की मदद से 70 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसे देख दर्शक काफी मनोरंजीत हुए. श्याम राइडर्स के गेंदबाज रोहित ने 3 एवं कप्तान महेश ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिया.
जवाब में उतरे श्याम राइडर्स के खिलाड़ियों ने 186 रन का पीछा करते हुए मुकेश 28, संजीव 15 एवं कुंदन के 16 रनों के योगदान की बदौलत पूरी मात्र 90 रन बनाकर हीं पवेलियन वापस लौट गए.
वहीं गेंदबाजी में मधेपुरा सुपरकिंग के राजा ने 4 महत्वपूर्ण विकेट अपनी टीम के लिए लिया और श्याम राइडर की टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. चौथे दिन के मैच के हीरो सुपरकिंग के राजेश सिंह रहे. जिन्हें एम मार्क्स कंपनी की तरफ से शर्ट प्रदान किया गया. क्रिकेट मैच के प्रमुख आकर्षण मधेपुरा निवासी एवं बॉलीवुड फिल्म के गीतकार राजशेखर रहे.
इस अवसर पर एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, एम मार्क्स शर्ट कंपनी के गौतम गोविंदा, संयोजक, कुणाल कृष्ण, अनिल गुप्ता, तुरबसु, सुभाष चंद्र, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, अमरनाथ सहित कई सदस्य मौजूद थे. कमेंट्रेटर गणेश शंकर विद्यार्थी और स्कोरर अमृत राज थे.