मरम्मती प्रारंभ नहीं होने पर लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2018

मरम्मती प्रारंभ नहीं होने पर लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त

मुरलीगंज 18/05/2018 
मुरलीगंज में सड़क सत्याग्रह समिति मुरलीगंज के द्वारा गौतम शारदा पुस्तकालय में बुधवार की संध्या बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति के सदस्यों ने एनएच 107 की मरम्मरती प्रारंभ नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
                        बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोई सरकार को जगाने के लिए आंदोलन को और धारदार बनाया जाय. बैठक में तय किया गया कि आगामी 21 मई सोमवार को गौतम शरद पुस्तकालय से एक पदयात्रा निकाला जाएगा. साथ ही 22 मई मंगलवार को दिन के 10 बजे से एक दिवसीय उपवास और धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर इसके बाद भी विभाग कोई ठोस कार्यवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
                        कार्यक्रम की अध्यक्षता सड़क सत्याग्रह समिति के अध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि 72 घंटे का अल्टीमेटन देने के बावजूद प्रशासन व विभाग एनएच 107 मरमम्मती को लेकर सुस्त पड़ी है. वहीं बाबा दिनेश मिश्र ने कहा लोगों की परेशानी को देखकर भी विभाग अनजान बन रही है. सड़क की यह दशा करीब कई वर्षो से बनी हुई हैं.
                    सड़क मरम्मती को लेकर सरकार व विभाग सुस्त बनी हुई है. वहीं समिति के संयोजक श्याम आनंद ने कहा अगर जल्द सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
                       बैठक में समिति के संजोजक श्याम आनंद, बाबा दिनेश मिश्र, व्यवसायी सूरज पंसारी, सूरज जायसवाल, राजीव जायसवाल, मनोज भगत,  घनश्याम अग्रवाल, उदय चौधरी, बजरंग अग्रवाल, विनय चौधरी, नितेश निराला, मनीष कुमार, रवि भगत, रमेश भगत, बबलू शर्मा सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages