विद्यालय को मिला आईएसओ द्वारा प्रमाण-पत्र - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2018

विद्यालय को मिला आईएसओ द्वारा प्रमाण-पत्र

मुरलीगंज 18/05/2018
अाईसीएम सर्टीफिकेशन की ओर से मुरलीगंज काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को आईएसओ प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया.
            बीआर ऑक्सफोर्ड मुरलीगंज का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सारी सुविधाओं से लैस है. गुरुवार को विद्यालय के निदेशक मानव कुमार सिंह और प्राचार्या डॉ. मौसम सिंह को अंतराष्ट्रीय मनकीकरण संगठन (आईसीएमसी) नई दिल्ली की ओर से संगठन के प्रतिनिधि सोनू यादव के हाथों आईएसओ प्रमाणपत्र दिया गया.
                      वहीं विद्यालय के निदेशक मानव कुमार सिंह ने बताया की आईसीएमसी के अधिकारियों के द्वारा विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों की योग्यता एवं सारी विधि - व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. साथ हीं उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिलने के बाद 15 दिनों के अंदर खामियों को दूर करने का समय दिया गया.
                       जिसे पूरा करने के बाद टीम द्वारा पुनः निरीक्षण के बाद हीं इस विद्यालय को आईएसओ प्रमाणपत्र दिया गया है. मौके पर उप प्राचार्य ई. अभिजीत आनंद, उप निदेशक कुमार गौरव, सेंटर हेड राकेश कुमार सिंह, वरीय शिक्षक नित्यानंद सिंह, अलका साह, मनोज कुमार, निधी महेश्वरी सहित अन्य  शिक्षक - शिक्षिकाएं  मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages