मधेपुरा 03/05/2018
विश्वविद्यालय प्रशासन, डिग्री महाविद्यालय शासी निकाय तथा राज्य सरकार द्वारा संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों का लंबे अरसे से किए जा रहे शोषण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएग.
उक्त बातें बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिंहा ने कही. वे मंगलवार को मधेपुरा कॉलेज में आयोजित बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के द्वितीय जिलास्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षाकर्मियों का शोषण बंद किया करें.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासंघ के राज्य समित सदस्य डॉ. रामनरेश प्रसाद व मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि डिग्री महाविद्यालयों का सात वर्षों का बकाया अनुदान का भूगतान राज्य सरकार अविलंब एकमुश्त करें. साथ ही संबंद्ध महाविद्यालयों का अंगीभूतिकरण, बीएन मंडल विश्वविद्यालय में चयन समिति द्वारा अनुमोदित शिक्षकों का सेवा स्थायीकरण का अादेश शीघ्र निर्गत करने की मांग की.
सम्मेलन काे संघ के मीडिया प्रभारी प्रो. अरूण गौतम, डाॅ. सत्येंद्र नारायण यादव, प्रो. मनोज भटनागर, प्रो. चंद्राशरण, प्रो. सदानंद यादव, पंकज यादव, डॉ. प्राणमोहन सिंह, प्रो. सत्येंद्र नारायण यादव, प्रो. हेमकांत यादव, अरविंद कुमार राय, शिवशंकर कुमार यादव, नीरज यादव, प्रो. शमीमउल्ला, प्रो. दिनेश कुमार आदि ने भी संबाेधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता महासंघ के बीएनएमयू संयोजक डॉ. अरविंद कुमार यादव ने की.
इस दौरान जिला स्तरीय कमिटी का गठन भी किया गया. अध्यक्ष प्रो. देशप्रकाश, उपाध्यक्ष प्रो. तंद्रा शरण, महासचिव प्रो. सत्येंद्र नारायण यादव, सचिव प्रो. अभय यादव, डॉ. प्राण मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, कार्यालय सचिव प्रो. वैद्यनाथ यादव को सर्वसम्मित से चुना गया.
विश्वविद्यालय प्रशासन, डिग्री महाविद्यालय शासी निकाय तथा राज्य सरकार द्वारा संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों का लंबे अरसे से किए जा रहे शोषण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएग.
उक्त बातें बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिंहा ने कही. वे मंगलवार को मधेपुरा कॉलेज में आयोजित बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के द्वितीय जिलास्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षाकर्मियों का शोषण बंद किया करें.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासंघ के राज्य समित सदस्य डॉ. रामनरेश प्रसाद व मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि डिग्री महाविद्यालयों का सात वर्षों का बकाया अनुदान का भूगतान राज्य सरकार अविलंब एकमुश्त करें. साथ ही संबंद्ध महाविद्यालयों का अंगीभूतिकरण, बीएन मंडल विश्वविद्यालय में चयन समिति द्वारा अनुमोदित शिक्षकों का सेवा स्थायीकरण का अादेश शीघ्र निर्गत करने की मांग की.
सम्मेलन काे संघ के मीडिया प्रभारी प्रो. अरूण गौतम, डाॅ. सत्येंद्र नारायण यादव, प्रो. मनोज भटनागर, प्रो. चंद्राशरण, प्रो. सदानंद यादव, पंकज यादव, डॉ. प्राणमोहन सिंह, प्रो. सत्येंद्र नारायण यादव, प्रो. हेमकांत यादव, अरविंद कुमार राय, शिवशंकर कुमार यादव, नीरज यादव, प्रो. शमीमउल्ला, प्रो. दिनेश कुमार आदि ने भी संबाेधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता महासंघ के बीएनएमयू संयोजक डॉ. अरविंद कुमार यादव ने की.
इस दौरान जिला स्तरीय कमिटी का गठन भी किया गया. अध्यक्ष प्रो. देशप्रकाश, उपाध्यक्ष प्रो. तंद्रा शरण, महासचिव प्रो. सत्येंद्र नारायण यादव, सचिव प्रो. अभय यादव, डॉ. प्राण मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, कार्यालय सचिव प्रो. वैद्यनाथ यादव को सर्वसम्मित से चुना गया.