अब ऑनलाइन आवेदन कर बन सकते हैं पैक्स का सदस्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मई 2018

अब ऑनलाइन आवेदन कर बन सकते हैं पैक्स का सदस्य

मधेपुरा 
अब पैक्स में सदस्य बनने के लिए पैक्सों का चक्कर नहीं लगाना होगा. सहकारिता विभाग के आदेशानुसार ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरु किया गया है. इसके तहत सदस्यता से वंचित परिवार में कम से कम एक सदस्य बनने का लक्ष्य रखा गया है.
                         पैक्सों में शुरू हुए सदस्यता अभियान में अब तक जिले में 1436 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिसे सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से जाँच के लिए सम्बंधित पैक्स को भेजा गया है. जाँच के बाद सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
बीसीओ या बीडीओ भी दे सकते हैं सदस्यता प्रमाण पत्र :- 
पहले पैक्सों द्वारा सदस्य बनाया जाता था लेकिन सदस्य बनाने में भी भेदभाव बरतने की शिकायतें मिलती रहती थी जिसको लेकर सहकारिता विभाग ने सदस्यता के लिए ऑनलाइन व्यवस्था इस साल से लागु कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की जांच के बाद भी आवेदक सिर्फ पैक्स पर ही सदस्यता के लिए निर्भर नहीं रहेंगे.
                               पैक्स द्वारा सदस्य बनाए जाने में आनाकानी करने पर सहायक निबंधक बीसीओ या बीडीओ भी आवेदक को सदस्यता प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे. पेश है मधेपुरा खबर से जुड़े रहने के लिए हेमन्त सरकार द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्प, डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
मात्र 11 रुपये में बनेंगे पैक्स के सदस्य:- पैक्सों में सदस्य बनने के लिए आवेदकों को मात्र 11 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ऑनलाइन आवेदन के बाद जांचोपरांत सदस्यता शुल्क के रूप में सहकारिता बैंक में ₹1 प्रवेश शुल्क व ₹10 शेयर मनी के रूप में जमा करना होगा.
                         राशि जमा कराने के बाद प्राप्ति रसीद दिखाने पर सदस्यता प्रमाणपत्र मुहैया कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि जिले में 170 पैक्स है.
क्या कहते है अधिकारी:-
जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री आनंद कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के सभी पैक्सों में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया गया है की सदस्यता से वंचित परिवार में से कम से कम एक सदस्य बनाया जाय.
                       इसके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की जांच के बाद सदस्यता प्रमाणपत्र मुहैया कराया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 
उदकिशनगंज अनुमंडल 7549910364
मधेपुरा अनुमंडल 7360913221

Post Bottom Ad

Pages