इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की तिथि बदली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 मई 2018

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की तिथि बदली

पटना 
बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख एक बार फिर बदल गई है. अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के  इंटरमीडिएट (12वीं) के परिणाम 7 जून की बजाए 6 जून को घोषित होंगे.
                      ऐसी सूचना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कक्षाओं में नामांकन हेतु online registration की आखिरी तारीख 07 जून है. इस सम्बंध में श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि समिति के 12वीं के परीक्षार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने में कोई कठिनाई ना हो, इसके लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को 7 जून के बजाय 6 जून को जारी करने का निर्णय लिया गया है.
                                  इस प्रकार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 का परीक्षाफल समिति द्वारा 6 जून, 2018 को जारी किया जाएगा. आपको बता दें बिहार बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) के रिजल्ट जारी होने की तारीख में कोई बदलाव की सूचना नहीं है. यानी मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को ही घोषित होगा. इससे पहले अध्यक्ष ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके बाद परीक्षाफल की घोषणा समिति द्वारा की जाएगी.

Post Bottom Ad

Pages