
मधेपुरा
ग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित कृषि भवन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का प्रखंड स्तर पर गठन किया गया. इसके लिए श्री महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.
जिसमें जिला महासंघ के संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार के द्वारा विगत दिनों में संपन्न हुए जिला सम्मेलन की कार्यवाही पढ़ कर उपस्थित कर्मचारियों को सुनाया गया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्म कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार द्वारा सभी लंबित मांगों की पूर्ति हेतु विस्तार से रणनीति पर चर्चा की गई.
मुख्य संरक्षक मो. इजहार आलम के द्वारा संगठन की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला गया. साथ हीं प्रखंड स्तरीय गठन में सर्वसम्मति से महेंद्र ठाकुर को प्रखंड अध्यक्ष, पवन कुमार एवं चंद्र किशोर दास को प्रखंड उपाध्यक्ष, रविंद्र कुमार को प्रखंड सचिव, कैलाश कुमार एवं शंकर कुमार को प्रखंड स्तरीय संयुक्त सचिव, तथा शेखर कुमार को प्रखंड स्तरीय कोषाध्यक्ष के रुप में चुना गया.
संघ के सभी सदस्यों द्वारा लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन पर सहमति जताई गई. बैठक में जिला सचिव रविन्द्र यादव, जवाहर मुखिया, अमन पासवान, आलोक, सुमित, संजीत कुमार, विकास कुमार, मणिकांत कुमार, रणधीर कुमार, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, राम मुरली प्रसाद याद, बम भोलीे राम, रविंद्र कुमार, चंद किशोर, रानी कुमारी, सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)