विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण, जिलाध्यक्ष ने वृक्षारोपण का बताया महत्त्व - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मई 2018

विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण, जिलाध्यक्ष ने वृक्षारोपण का बताया महत्त्व

मधेपुरा 
राष्ट्रीय विधार्थी मंच द्वारा के द्वारा बुधवार को मध्य विद्यालय भर्राही बाजार के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया. प्राचार्य पुष्पलता कुमारी ने कहा की संस्था के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है. बहुत ही सराहनीय कदम है.
                   उन्होंने कहा की जिस प्रकार साँस हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार वृक्षों के बिना हमारा जीवन सम्भव नहीं है. इसलिए हमें पेड़-पौधों को घर एवं घरों के आसपास अवश्य लगाना चाहिए. राष्ट्रीय विद्यार्थी के जिलाध्यक्ष शानू कुमार ने वृक्षारोपण का महत्त्व बताते हुए बच्चों को वृक्ष के लाभों से अवगत कराया. साथ ही बच्चो को सुझाव दिया की वो प्रतिदिन एक पेज बचाकर पेड़ो को बचाने में अपना योगदान दे सकते है.
                              बचपन से ही हम यह सुनते आए हैं कि पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं लेकिन यह बातें बस सुनी-सुनाई ही रह जाती हैं. इस पर बहुत कम लोग अम्ल करते हैं लेकिन यह पेड़- पौधे प्राकृतिक का दिया हुआ एक बहुत खूबसूरत और अनमोल तोहफा है जो धरती पर रहने वाले हर जीव का मूल आधार है या यूं कहे कि इनके बिना हर किसी का जीवन असंभव है. यह चारों और अपनी हरियाली बढ़ाकर खूबसूरती तो फैलाते ही हैं, साथ ही यह हमें फल, फूल, लकड़ी, बांस, ईंधन आदि बहुत सी चीजें भी उपहार में ही देते हैं. इंसानी जीव के साथ-साथ पशु-पक्षी का जीवन भी इन्हीं पर निर्भर करता है.
                              जंगली जानवरों सर्दी, गर्मी, बरसात, से बचने के लिए पेड़ों का ही सहारा लेते है. इतना ही नहीं, बहुत से लोग अपना जीवन व्यतीत करने के लिए आर्थिक रूप से भी इन पेड़-पौधों पर निर्भर होते है. उदाहरण कागज़, माचिस, फर्नीचर उद्य़ोग आदि. पूरी तरह से इन पेड़-पौधों पर आश्रित होने के बावजूद हम इसकी अहमियत नहीं समझ पा रहे और अपने निजी स्वार्थ के लिए अंधा-धुंध इसकी कटाई कर रहे हैं. हमें संकल्पित होकर वातावरण को दूषित होने से रोकना होगा. मौके पर जिला प्रभारी शशि राज, जिला संगठन मंत्री शिवम् बाबू, जिला महासचिव कुमोद आर्यन, अमरदीप कुमार सहित विधालय के कई छात्रगण मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages