मधेपुरा 21/05/2018
घर से दूर रह रहे बच्चे सुकून से पढ़ाई कर सकें और अपना भविष्य बना सके, इस उद्देश्य को लेकर जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रावासों को बनाया गया. सरकार की ओर से छात्रावास शुरू कर दिया गया.
इसी दौरान सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्रों को अविलंब छात्रावास खाली कराने का आदेश जारी किया है. छात्रावास खाली कराने के आदेश पर छात्र भड़क गये और डीएम से मिलकर छात्रावास खाली नहीं करवाने की मांग की.
छात्रावास के प्रीफेक्ट मो. साहेबउद्दीन और कमरुज्जमा पप्पू ने कहा कि अधिकांश छात्र विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत हैं. उन्होंने कहा की कई छात्र ऐसे भी है जो छात्रवास में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है. छात्रावसा में पांच दर्जन से अधिक छात्र है जिसके पास कई महीने का भाड़ा लगभग दो लाख से अधिक बांकी है.
उन्होंने कहा की छात्रवास को खाली करवाने के बाद उसे मरम्मती का कार्य किया जाना है. छात्रावास अधीक्षक मो. मुतुर्जा अली ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पत्र के आलोक में छात्रावास को एक सप्ताह के अंदर खाली कराने का आदेश मिला है.
घर से दूर रह रहे बच्चे सुकून से पढ़ाई कर सकें और अपना भविष्य बना सके, इस उद्देश्य को लेकर जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रावासों को बनाया गया. सरकार की ओर से छात्रावास शुरू कर दिया गया.
इसी दौरान सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्रों को अविलंब छात्रावास खाली कराने का आदेश जारी किया है. छात्रावास खाली कराने के आदेश पर छात्र भड़क गये और डीएम से मिलकर छात्रावास खाली नहीं करवाने की मांग की.
छात्रावास के प्रीफेक्ट मो. साहेबउद्दीन और कमरुज्जमा पप्पू ने कहा कि अधिकांश छात्र विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत हैं. उन्होंने कहा की कई छात्र ऐसे भी है जो छात्रवास में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है. छात्रावसा में पांच दर्जन से अधिक छात्र है जिसके पास कई महीने का भाड़ा लगभग दो लाख से अधिक बांकी है.
उन्होंने कहा की छात्रवास को खाली करवाने के बाद उसे मरम्मती का कार्य किया जाना है. छात्रावास अधीक्षक मो. मुतुर्जा अली ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पत्र के आलोक में छात्रावास को एक सप्ताह के अंदर खाली कराने का आदेश मिला है.