पटना
लुका-छिपी के खेल में चार साल की मासूम आयुषी की जान चली गई. उसे क्या पता था कि जिस जहाँ वह छुपी है उसे उसकी सहेलियां खोज न सकें, उसकी मौत का कारण बनेगा. वह दो-चार मिनट तक कार में छुपकर बैठी रही.
फिर खुद कार खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला. मासूम हाथ ने बहुत जोर लगाया कि किसी तरह कार का दरवाजा खुल जाए. भीषण गर्मी में कार के सभी शीशे बंद थे. कार में गर्मी बढ़ने लगी. मासुम आयुषी का दम घुटने लगा और फिर चार-पांच घंटे के बाद उसने दम तोड़ दिया. दिल दहलानेवाली यह घटना पटना जिले के बिक्रम की है.
आयुषी गोरखरी गांव के राजीव कुमार की बेटी थी. परिजनों ने बताया कि जब कुछ समय आयुषी को पुकारा गया तो वह नहीं मिली. दूसरे बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ नहीं बताया. इसके बाद आयुषी की खोजबीन होने लगी. खोजबीन के क्रम में साथ खेलनेवाली एक बच्ची ने परिजनों को बताया कि वह कार के अंदर छुपी थी.
जब कार का दरवाजा खोला गया तो सभी हक्के-बक्के रह गए. आयुषी कार के अंदर मृत पड़ी थी. घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. जैसे ही मासूम आयुषी की मौत की खबर मिली पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
लुका-छिपी के खेल में चार साल की मासूम आयुषी की जान चली गई. उसे क्या पता था कि जिस जहाँ वह छुपी है उसे उसकी सहेलियां खोज न सकें, उसकी मौत का कारण बनेगा. वह दो-चार मिनट तक कार में छुपकर बैठी रही.
फिर खुद कार खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला. मासूम हाथ ने बहुत जोर लगाया कि किसी तरह कार का दरवाजा खुल जाए. भीषण गर्मी में कार के सभी शीशे बंद थे. कार में गर्मी बढ़ने लगी. मासुम आयुषी का दम घुटने लगा और फिर चार-पांच घंटे के बाद उसने दम तोड़ दिया. दिल दहलानेवाली यह घटना पटना जिले के बिक्रम की है.
आयुषी गोरखरी गांव के राजीव कुमार की बेटी थी. परिजनों ने बताया कि जब कुछ समय आयुषी को पुकारा गया तो वह नहीं मिली. दूसरे बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ नहीं बताया. इसके बाद आयुषी की खोजबीन होने लगी. खोजबीन के क्रम में साथ खेलनेवाली एक बच्ची ने परिजनों को बताया कि वह कार के अंदर छुपी थी.
जब कार का दरवाजा खोला गया तो सभी हक्के-बक्के रह गए. आयुषी कार के अंदर मृत पड़ी थी. घटना को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. जैसे ही मासूम आयुषी की मौत की खबर मिली पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.