काउंसिल मेंबर बिट्टू कुमार ने महाविद्यालय के लिए की विभिन्न मांगें - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 जून 2018

काउंसिल मेंबर बिट्टू कुमार ने महाविद्यालय के लिए की विभिन्न मांगें

मधेपुरा
सोमवार को स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर बिट्टू कुमार ने हरिहर साह महाविद्यालय उदाकिशुनगंज के लिए विज्ञान संकाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पढ़ाई करवाने, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कमचारियों की कमी दूर करने, उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई, व्यावसायिक शिक्षा जैसे B.C.A, M.C.A, B.Ed, M.Ed भवन निर्माण, शौचालय, शुद्ध पेयजल की आदि की व्यवस्था की मांग की है.
                         वहीं कमलेशवरी प्रसाद महाविद्यालय मुरलीगंज के लिए शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी, उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई, व्यवासायिक शिक्षा B.C.A, M.C.A, B.Ed, M.Ed, विज्ञान की प्रयोगशाला को चालू करवाने, भवन, चारदिवारी बनवाने, शौचालय एवं शुद्ध जल की व्यवस्था की मांग की है.
                          भपेन्द्र नारायण मंडल विशवविधालय मधेपुरा में M.C.A की पढ़ाई करवाने एवं स्नातकोत्तर संगीत की पढ़ाई की व्यवस्था करवाने आदि सभी मांगों के लिए महामहीम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मानवसंसाधन विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार, शिक्षा मंत्री बिहार, कुलपति को पत्र भेजा गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages