मधेपुरा
विश्व संगीत दिवस के अवसर पर टीपी कॉलेज मधेपुरा में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में कलाकारों के एक से बढ़कर एक संगीत के स्वर ने लोगों को आनंदित किया.
तीन सत्रों में चले कार्यक्रम में स्थापित कलाकार, नवोदित कलाकार और बाल कलाकार की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहना की. कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित योगेंद्र नारायण यादव, डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी, डॉ. योगेंद्र भारती, रामस्वरूप यादव, आलोक कुमार ने किया. राम स्वरूप यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जितना हवा और जल का महत्व है उतना ही संगीत का.
संगीत हमारी संस्कृति का हिस्सा है.गायक रोशन कुमार के संचालन में चले शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में बाल कलाकार दिव्यांशु, देवाशीष, शिवाली; रवि, कीर्ति, चंदा, संदीप, सना, जागृति ने अपनी प्रतिभा का दीवाना बना दिया. डॉ. रवि रंजन, दिल्ली से आए शैलेंद्र कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. सनोज कुमार, अरविंद कुमार का तबला वादन और शास्त्रीय गायन बड़ा ख्याल छोटा ख्याल, ठुमरी आदि ने श्रोताओं को खूब झुमाया.
रवि प्रकाश, आलोक, ओमानंद, प्रमोद कुमार, मनोज, मुकेश कुमार ने एक से बढ़कर एक रागों की प्रस्तुति कर दर्शकों को आनंदित किया. रोशन कुमार की राग भैरवी की प्रस्तुति और योगेंद्र भारती लोकरंग की राग भीमपलासी कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर ई. संतोष यादव, रीता कुमारी, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, दिनकर यादव, राजीव ठाकुर, आनंद कुमार, विकास, निधि, बाल्मीकि, रीनू, ललन आदि मौजूद थे.
विश्व संगीत दिवस के अवसर पर टीपी कॉलेज मधेपुरा में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में कलाकारों के एक से बढ़कर एक संगीत के स्वर ने लोगों को आनंदित किया.
तीन सत्रों में चले कार्यक्रम में स्थापित कलाकार, नवोदित कलाकार और बाल कलाकार की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहना की. कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित योगेंद्र नारायण यादव, डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी, डॉ. योगेंद्र भारती, रामस्वरूप यादव, आलोक कुमार ने किया. राम स्वरूप यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जितना हवा और जल का महत्व है उतना ही संगीत का.
संगीत हमारी संस्कृति का हिस्सा है.गायक रोशन कुमार के संचालन में चले शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में बाल कलाकार दिव्यांशु, देवाशीष, शिवाली; रवि, कीर्ति, चंदा, संदीप, सना, जागृति ने अपनी प्रतिभा का दीवाना बना दिया. डॉ. रवि रंजन, दिल्ली से आए शैलेंद्र कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. सनोज कुमार, अरविंद कुमार का तबला वादन और शास्त्रीय गायन बड़ा ख्याल छोटा ख्याल, ठुमरी आदि ने श्रोताओं को खूब झुमाया.
रवि प्रकाश, आलोक, ओमानंद, प्रमोद कुमार, मनोज, मुकेश कुमार ने एक से बढ़कर एक रागों की प्रस्तुति कर दर्शकों को आनंदित किया. रोशन कुमार की राग भैरवी की प्रस्तुति और योगेंद्र भारती लोकरंग की राग भीमपलासी कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर ई. संतोष यादव, रीता कुमारी, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, दिनकर यादव, राजीव ठाकुर, आनंद कुमार, विकास, निधि, बाल्मीकि, रीनू, ललन आदि मौजूद थे.