भजन संध्या में देर रात तक झूमे भक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2018

भजन संध्या में देर रात तक झूमे भक्त

मुरलीगंज
मुरलीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान रविवार की संध्या शहर के गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबारी में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी करवाया गया.
                       भजन संध्या में बूढ़े, बच्चे और महिला व पुरूषों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर भजन का आनंद लिया. बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती से उपस्थित श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया.
                     बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर श्रद्धालुओं को देर रात तक अपने जगह पर बैठे रहने को विवश कर दिया. बताया गया कि बाहर से आए कलाकारों में बबलू सागर, राजेश राजू, अनमोल बिहारी, गायिका प्रीतम विश्वास ने लोगों को अपनी आवाज से मंत्र मुग्ध कर दिया.
                कार्यक्रम का संचालन सरसी बाबाजी मंदिर के सुमन जी ने किया.मौके पर उमेश चौधरी, श्रवण तोष्णीवाल, रोहन मिश्रा, अभिवाष चौधरी, लाल बाबु, राजा चौधरी, नयन कुमार, चीकू कसेरा , कुंदन रस्तोगी सहित दर्जनों अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी भक्तों ने बड़ी धूमधाम से रविवार की रात 12:00 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोपरांत केक काटकर उत्सव मनाया.

Post Bottom Ad

Pages