मधेपुरा
शहर में थाना गेट के समीप शनिवार को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर कमांडो दस्ता ने दो पहिया वाहन का सघन चेकिंग अभियान चलाया.
इस अभियान में लगभग 150 वाहनों को बीना कागजात व बीना हेलमेट लिए गाड़ी चलाते हुए पकड़ा. चेकिंग का नेतृत्व कमांडो हेड बिपीन कुमार कर रहे थे. इस दौरान दो पहिया वाहनों की बारीकी से जांच किया गया. गाड़ी का कागज, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की और ट्रिपल लोडिंग आदि की जांच की जा रही थी.
कुल 200 गाड़ी की जांच की गयी. सघन वाहन चेकिंग अभियान से बीना हेलमेट व बिना कागजात के गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया. कमांडो हेड बिपीन कुमार ने बताया कि थाने में वाहन चालकों से हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. कमांडो दस्ता ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की हिदायत दी है.
सघन वाहन चेकिंग अभियान में कमांडो अमन कुमार, विकास कुमार, चुनमुन सिंह, नितीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश, नितीश, मो. मोइम आदि शामिल थे.