शहर में मचेगी डांडिया की धूम, गीतों पर थिरकेंगे हर खास और आम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अक्टूबर 2018

शहर में मचेगी डांडिया की धूम, गीतों पर थिरकेंगे हर खास और आम

मधेपुरा
मधेपुरा में नवरात्रि के शुभ अवसर पर पहली बार दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है. डांडिया महोत्सव 2018 का आयोजन श्रीकृष्ण सेना द्वारा 15 एवं 16 अक्टूबर को स्थानीय वेदव्यास महाविद्यालय के प्रांगण में संध्या 6 बजे से किया जाएगा.
             श्रीकृष्ण सेना के अध्यक्ष राहुल यादव एवं कोषाध्यक्ष सौरव यादव ने महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार अहिंसा के साथ-साथ शौर्य, पराक्रम और ज्ञान की भूमि रही है. हमने विश्व को सद्भावना और भाईचारा का संदेश देने का काम किया है और जरूरत पड़ने पर अपनी वीरता भी दिखाई है. गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमलों के बीच श्री कृष्ण सेना द्वारा गुजरात के पारंपरिक नृत्य डांडिया का मधेपुरा में प्रथम बार आयोजन किया जाना हमारी तरफ से सद्भावना का संदेश है.
                 भारत को एकजुट रखने का प्रयास है. सांस्कृतिक एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की कोशिश है. इस आयोजन के लिए संगठन के सौरभ यादव, अरविन्द कुमार दास, हेमंत सरकार, कुंदन सिंह, सुधांशू कुमार, अभिमन्यु कुमार, मिथिलेश वत्स, आयुष कुमार, अंकेश गोप, इंदल यादव सहित संगठन के सभी अधिकारी एवं संरक्षक तत्पर हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पेयर बना कर भाग लेना है.
             पति/पत्नी एवं लड़कियों के ग्रुप के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डांडिया में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी है. इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले सके इसके लिए जगह-जगह होर्डिंग एवं माइक से प्रचार करवाया जा रहा है.


Post Bottom Ad

Pages