बीच में हीं स्थगित हुआ डांडिया महोत्सव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 अक्टूबर 2018

बीच में हीं स्थगित हुआ डांडिया महोत्सव

मधेपुरा
मधेपुरा में आयोजित दो दिवसीय डांडिया महोत्सव जिला प्रशासन के विशेष आग्रह पर कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थगित करना पड़ा. श्री कृष्ण सेना द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि जिला प्रशासन और युवाओं ने आग्रह कर महोत्सव स्थगित करवा दिया.
                  बताते चलें कि गुजरात में बिहारियों के साथ किए गए दुराचार से मधेपुरा के युवाओं में बहुत आक्रोश है. इसी बीच दशहरे के अवसर पर जिले में डांडिया महोत्सव द्वारा गुजराती परंपरा को बिहार में बढ़ावा देना जिले के कुछ युवाओं को रास नहीं आया.
                   श्री कृष्ण सेना के राहुल यादव ने कहा कि गुजरात की प्रशासन बिहारियों को सुरक्षा नहीं दे पाई और मधेपुरा में विरोध करने वाले युवाओं के आगे प्रशासन ने घुटने टेक कर श्रीकृष्ण सेना के डांडिया महोत्सव-2018 को दूसरे दिन आग्रह करके स्थगित करवा दिया जो ओछी मानसिकता का परिचायक है.
                   मधेपुरा ने जातिय उन्माद देखी,मधेपुरा ने साम्प्रदायिक उन्माद देखी और आज क्षेत्रीय उन्माद भी देख लिया. उन्होंने कहा कि भीड़ किसी की नहीं होती है, मधेपुरा के लोग सोचें वे कैसा मधेपुरा चाहते हैं.
                      इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल यादव, कोषाध्यक्ष सौरव यादव, सुधांशु यादव, राजेश यादव, इंदल यादव, अंकेश गोप, सुभाष, अभिमन्यु कुमार सहित अन्य ने आक्रोश व्यक्त किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages