हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं: कुलपति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 अक्तूबर 2018

हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं: कुलपति

मधेपुरा
कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. कुलपति ने कहा है कि नवरात्रि साधना, सदाचार एवं कर्तव्यनिष्ठा का पर्व है.
                   जब हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, तो ईश्वरीय शक्ति भी हमारा साथ देती है. उन्होंने सबों से अपील की है कि सब मिलजुलकर महाअष्टमी, महानवमी एवं विजयादशमी मनाएं. हम सब शक्ति की आराधना करें और अपने परिवार के साथ-साथ बीएनएमयू के लिए भी वरदान मांगें.
                  कुलपति ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति की प्रधानता है. हम शक्ति की देवी दुर्गा, धन की देवी लक्ष्मी और विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं. यह भारतीय समाज में नारी की प्रधानता का द्योतक है. भारतीय नारी किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं हैं. नारी की विकास का समुचित अवसर एवं माहौल मिले, तो वह हमेशा पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages