चोरी करते युवक को पकड़ा, मोहल्लेवासियों ने की जमकर धुनाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 दिसंबर 2018

चोरी करते युवक को पकड़ा, मोहल्लेवासियों ने की जमकर धुनाई

मधेपुरा 
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड संख्या एक नौलखिया में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया.
             मिथलेश कुमार नामक युवक पड़ोसी राधा देवी पति मुकेश कुमार के घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात, टीवी, सोलर लाइट, कीमती कपड़ों सहित लगभग 50 हजार का सामान चुराकर भाग रहा था. भागने के दौरान राधा देवी की सास ने चोर को घर निकलते देख लिया. उसी दौरान महिला ने शोर मचाया. 
                 शोर सुनकर चोर को मौके पर मुहल्लेवासियों ने पकड़ लिया. मुहल्लेवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की तफ्तीश में जुट गई. जांच के दौरान लोगों ने बताया कि बार-बार युवक को चोरी करते हुए पकड़ा जाता रहा है. 
                       परंतु हर बार पड़ोसी होने के कारण माफ कर दिया जाता था. चोरी के कारण मुहल्ले के लोगों को रात भर जगकर अपने घरों को पहरा करना पड़ता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को पकड़कर थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है. 
              बताया जा रहा है कि चोरी की सूचना पर मुहल्लेवासियों में काफी आक्रोश था. बाद में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पंकज यादव ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.

Post Bottom Ad

Pages