मधेपुरा
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018- 19 के 22 में दिन बीएन मंडल स्टेडियम में साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम सघुवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ध्यानी यादव और जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. दोनों टीम को शुभकामनाएं दिए. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहुगढ़ क्रिकेट क्लब की टीम 295 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर.
जिसमें गणपति 53 रन आयन कुमार 59 रन और एहसान अंसारी 66 रन बनाए. सघुवा के गेंदबाज राहुल दो विकेट निक्कू दो विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी सघुवा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सभी विकेट खोकर 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें राहुल 14 रन और शिवम 21 रन बनाए. साहुगढ़ के गेंदबाज गौरी शंकर दो विकेट फरहान दो विकेट और आरिफ तीन विकेट लिए. साहुगढ़ क्रिकेट क्लब यह मैच 240 रन से जीत लिया.
निर्णायक की भूमिका में वसीम और अमरनाथ थे. स्कोरर अमन थे. वही टीपी कॉलेज के मैदान पर महेशुआ क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गयाा. जिस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशुआ की टीम 159 रन बनाए. जिसमें जयप्रकाश 72 रन बादल 25 रन बनाए. बिहारीगंज के गेंदबाज दिनकर ने 3 विकेट लिए. जवाब में बिहारीगंज की टीम 4 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें दीपक 69 रन राहुल 25 रन बनाए. महेशुआ के गेंदबाज जयप्रकाश चार विकेट अजय दो विकेट लिए. निर्णायक की भूमिका में आलोक और अतुल थे.
स्कोर रजनीश थे. वहीं मवेशी हाट सिंघेश्वर के मैदान पर घुरगॉव बनाम इलेवन स्टार सिंघेश्वर के बीच मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए घुरगॉव के टीम सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए. जिसमें राहुल 12 रन साकिब 15 रन मिन्नत 19 रन बनाए. सिंघेश्वर के गेंदबाज आशुतोष चार विकेट ललन दो विकेट और मोहम्मद कैफी दो विकेट लिए. जवाब में सिंघेश्वर की टीम 2 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें सुनील 32 रन मिथिलेश 17 रन और महबूब 16 रन बनाए.
घुरगॉव के गेंदबाज मिन्नत चार विकेट साकिब 1 विकेट इमरान दो विकेट लिए. निर्णायक की भूमिका में प्रमोद प्रभाकर और गौरी शंकर थे. स्कोरर के रूप में सूरज थे. मौके पर मौजूद लीग संयोजक संजीव कुमार मौजूद थेे. वही सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि शुक्रवार का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा सुपर किंग्स बनाम मधेपुरा फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगाा. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा थंडर्स के बीच खेला जाएगा. जबकि मवेशी हॉट सिहेंश्वर के मैदान पर एचपी फाउंडेशन बनाम विजय विजेता के बीच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018- 19 के 22 में दिन बीएन मंडल स्टेडियम में साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम सघुवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ध्यानी यादव और जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. दोनों टीम को शुभकामनाएं दिए. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहुगढ़ क्रिकेट क्लब की टीम 295 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर.
जिसमें गणपति 53 रन आयन कुमार 59 रन और एहसान अंसारी 66 रन बनाए. सघुवा के गेंदबाज राहुल दो विकेट निक्कू दो विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी सघुवा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सभी विकेट खोकर 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें राहुल 14 रन और शिवम 21 रन बनाए. साहुगढ़ के गेंदबाज गौरी शंकर दो विकेट फरहान दो विकेट और आरिफ तीन विकेट लिए. साहुगढ़ क्रिकेट क्लब यह मैच 240 रन से जीत लिया.
निर्णायक की भूमिका में वसीम और अमरनाथ थे. स्कोरर अमन थे. वही टीपी कॉलेज के मैदान पर महेशुआ क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गयाा. जिस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशुआ की टीम 159 रन बनाए. जिसमें जयप्रकाश 72 रन बादल 25 रन बनाए. बिहारीगंज के गेंदबाज दिनकर ने 3 विकेट लिए. जवाब में बिहारीगंज की टीम 4 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें दीपक 69 रन राहुल 25 रन बनाए. महेशुआ के गेंदबाज जयप्रकाश चार विकेट अजय दो विकेट लिए. निर्णायक की भूमिका में आलोक और अतुल थे.
स्कोर रजनीश थे. वहीं मवेशी हाट सिंघेश्वर के मैदान पर घुरगॉव बनाम इलेवन स्टार सिंघेश्वर के बीच मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए घुरगॉव के टीम सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए. जिसमें राहुल 12 रन साकिब 15 रन मिन्नत 19 रन बनाए. सिंघेश्वर के गेंदबाज आशुतोष चार विकेट ललन दो विकेट और मोहम्मद कैफी दो विकेट लिए. जवाब में सिंघेश्वर की टीम 2 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें सुनील 32 रन मिथिलेश 17 रन और महबूब 16 रन बनाए.
घुरगॉव के गेंदबाज मिन्नत चार विकेट साकिब 1 विकेट इमरान दो विकेट लिए. निर्णायक की भूमिका में प्रमोद प्रभाकर और गौरी शंकर थे. स्कोरर के रूप में सूरज थे. मौके पर मौजूद लीग संयोजक संजीव कुमार मौजूद थेे. वही सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि शुक्रवार का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा सुपर किंग्स बनाम मधेपुरा फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगाा. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा थंडर्स के बीच खेला जाएगा. जबकि मवेशी हॉट सिहेंश्वर के मैदान पर एचपी फाउंडेशन बनाम विजय विजेता के बीच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)