धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 जनवरी 2019

धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

मधेपुरा
विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.
                  गणतंत्र दिवस का कार्ड बनकर तैयार है. इसमें शहर के सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. इसकी सूची बनाने की जिम्मेदारी सीसीडीसी डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव को दी गई है. जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर को ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालय की ओर से चार जगहों पर झंडोत्तोलन किया जाएगा.
                        कुलपति आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 10.15 बजे और कार्यालय परिसर (दीक्षांत स्थल) पर 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके पूर्व प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली नार्थ कैम्पस के प्रशासनिक भवन में 9 बजे और डीएसडबल्यू विज्ञान संकाय भवन परिसर में 9.15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. विश्वविद्यालय में डीएसडबल्यू द्वारा पहली बार झंडोत्तोलन किया जाएगा.
                        जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कुलपति दीक्षांत मंच से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित भी करेंगे. इस मंच से इस तरह का यह पहला संबोधन होगा. बैठक में डीएसडबल्यू डाॅ. शिवमुनि यादव, प्रभारी कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद यादव, परिसंपदा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages