निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मनमानी की जानकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग को दी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जनवरी 2019

निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मनमानी की जानकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग को दी

मधेपुरा
प्रांगण रंगमंच ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी मधेपुरा को उनके ई-मेल आईडी पर मेल कर युवा महोत्सव में निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मनमानी की जानकारी दी.
               उन्होंने जिला स्तरीय युवा उत्सव के एकांकी विधा में निर्णायकों द्वारा अनियमितता कर अपने मनचाहे एकांकी को प्रथम घोषित करने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने शिकायत करते हुए लिखा है कि कि हम प्रांगण रंगमंच के सदस्यगण गत 30 दिसंबर 2018 को सम्पन्न युवा महोत्सव में एकांकी विधा के प्रथम घोषित निर्णय का विरोध करते हुए आग्रह करते हैं कि भविष्य में इसे अनदेखा न किया जाए.
                      नियमानुसार एकांकी का मतलब होता है कि प्रस्तुति एक अंक की होगी लेकिन प्रथम आने वाली एकांकी तीन विषयों पर आधारित थी, जिसे अगर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा तो निर्णायक नियमानुसार उसे रद्द कर देंगे. युवा उत्सव के अपने नियम हैं, जिसमें स्पष्ट है कि इलेक्ट्रिक वाद्य यंत्र का उपयोग वर्जित है लेकिन प्रथम घोषित टीम ने इसका खुलेआम उपयोग किया. प्रांगण रंगमंच ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.


Post Bottom Ad

Pages