सुपौल
गुरुवार को कोसी में AIIMS और महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 17 एवं 18 में सड़क निर्माण हेतु पीपुल्स पॉवर द्वारा त्रिवेणीगंज बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाली गई.
जिसका नेतृत्व महिला प्रदेश अध्यक्ष सह लाल बाबु निःशुक्ल पाठशाला की निदेशिका निधि कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि कोसी के सहरसा जिले में AIIMS का निर्माण होना अतिआवश्यक है. अगर AIIMS का निर्माण कोसी में नहीं किया गया तो यह संपूर्ण कोसी वासियों के साथ सतौला व्यवहार होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आमरण अनसन पर बैठे पूर्व बीडीओ डॉ. गौतम कृष्णा और उनके सहयोगियों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हुई तो कोसी की जनता चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने सुपौल लोकसभा और त्रिवेणीगंज विधानसभा के जीते हुए जनप्रतिनिधि से यह सवाल भी किया है कि उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण हुआ या नहीं? अगर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो जनता को जवाब चाहिए.
मौके पर उपस्थित अश्वनी यादव, अमित यादव, लवकुश, कौशल, दीपक, बंटी, विशुन शर्मा, मनर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
गुरुवार को कोसी में AIIMS और महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 17 एवं 18 में सड़क निर्माण हेतु पीपुल्स पॉवर द्वारा त्रिवेणीगंज बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाली गई.
जिसका नेतृत्व महिला प्रदेश अध्यक्ष सह लाल बाबु निःशुक्ल पाठशाला की निदेशिका निधि कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि कोसी के सहरसा जिले में AIIMS का निर्माण होना अतिआवश्यक है. अगर AIIMS का निर्माण कोसी में नहीं किया गया तो यह संपूर्ण कोसी वासियों के साथ सतौला व्यवहार होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आमरण अनसन पर बैठे पूर्व बीडीओ डॉ. गौतम कृष्णा और उनके सहयोगियों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हुई तो कोसी की जनता चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने सुपौल लोकसभा और त्रिवेणीगंज विधानसभा के जीते हुए जनप्रतिनिधि से यह सवाल भी किया है कि उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण हुआ या नहीं? अगर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो जनता को जवाब चाहिए.
मौके पर उपस्थित अश्वनी यादव, अमित यादव, लवकुश, कौशल, दीपक, बंटी, विशुन शर्मा, मनर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)