कुमारखंड
प्रदेश जनतादल(यू)के दिशा निर्देश पर पंचायत प्रभारी सियाराम यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रानीपट्टी सुखासन में जदयू पंचायत कार्यकर्त्ता सम्मलेन पंचायत अध्यक्ष सुबंधु दास के अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत गाँव--गाँव का विकास हुआ है. टोले--टोले में चलने लिए सड़कें, शिक्षा के के लिए विद्यालय, घर घर में बिजली कनेक्शन लगी है. गरीबों को सम्मान दलितों को सभी छेत्रों में स्थान मिला है.
इस अवसर पर जदयू कार्यकर्त्ता मो. मोहिउद्दीन, संतोष कुमार, अमरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र ऋषिदेव, मो. इस्लाम, रमेश ऋषिदेव, अनिल ऋषिदेव, शम्भू ठाकुर, रंधीर कुमार, इन्द्रजीत कुमार बिट्टू,खट्टर ऋषिदेव,राजेश्वर मंडल, मो. नुरुल, गजेन्द्र ऋषिदेव, यदुनंदन यादव, बिनो ऋषिदेव, गंगा रिशेव, शुमन कुमार, चंद्र, दिनेश कुमार, भुपेन दास, संजय कुमार, संजय कुमार, चंद्र्खिशोर दास, प्रदीप दास, मनोज दास, सुजेन ऋषिदेव, घोलत ऋषिदेव समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
प्रदेश जनतादल(यू)के दिशा निर्देश पर पंचायत प्रभारी सियाराम यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रानीपट्टी सुखासन में जदयू पंचायत कार्यकर्त्ता सम्मलेन पंचायत अध्यक्ष सुबंधु दास के अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत गाँव--गाँव का विकास हुआ है. टोले--टोले में चलने लिए सड़कें, शिक्षा के के लिए विद्यालय, घर घर में बिजली कनेक्शन लगी है. गरीबों को सम्मान दलितों को सभी छेत्रों में स्थान मिला है.
इस अवसर पर जदयू कार्यकर्त्ता मो. मोहिउद्दीन, संतोष कुमार, अमरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र ऋषिदेव, मो. इस्लाम, रमेश ऋषिदेव, अनिल ऋषिदेव, शम्भू ठाकुर, रंधीर कुमार, इन्द्रजीत कुमार बिट्टू,खट्टर ऋषिदेव,राजेश्वर मंडल, मो. नुरुल, गजेन्द्र ऋषिदेव, यदुनंदन यादव, बिनो ऋषिदेव, गंगा रिशेव, शुमन कुमार, चंद्र, दिनेश कुमार, भुपेन दास, संजय कुमार, संजय कुमार, चंद्र्खिशोर दास, प्रदीप दास, मनोज दास, सुजेन ऋषिदेव, घोलत ऋषिदेव समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- इकबाल राजा)