मधेपुरा: कोरोना संकटकाल में भी रक्तवीर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन से जुड़कर जरुरमंदो को रक्त उपलब्ध करा रहा है. वैश्विक महामारी के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष मुरलीगंज श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर रक्तदान कर लोगों को विपरीत परिस्थिति में सहयोग करने का संदेश दिया.
मौके पर श्वेत कमल बोआ रक्तदान कर गौरवान्वित होने का संदेश दिया,ओर कहा रक्तदान कर किसी की जिंदगी बच जाए तो इससे बेहतर मौका भगवान आपको सेवा का नहीं दे सकता है. जानकारी हो कि पवन कुमार बिहारीगंज निवासी जिनका हिमोग्लोबिन मात्र 2% था उनके परिवार द्वारा O+ रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रही थी.
तब उनके परिवार से जुड़े पप्पू यादव मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल को इसकी जानकारी दी निखिल ने पूरी जानकारी लेने के बाद रक्त वीर की तलाश शुरू कर दे जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल बोआ को मालूम हुआ तुरंत ही रक्तदान के लिए अपनी सहमति दे दी और अपने समस्त कार्यों को विराम लगाते हुए सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर रक्तदान किया.
रक्त दान श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के रक्तप्रभारी सागर यादव जी के निगरानी में हुआ ओर पीड़ित परिवार को मिशन के तरफ से एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया. मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि मिशन सदैव रक्त उपलब्ध कराने में तत्पर रहता है. मिशन के तरफ से 19 महिने के अल्प समय में 132 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....