मधेपुरा : मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत अंतर्गत इकराहा वार्ड नंबर तीन में रोड टूटने से कई गांवों को संपर्क टूट गया है। इससे पूरी तरह आवागमन बाधित गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया।
मालूम हो कि यह सड़क सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल को मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर को जोड़ती है। इस सड़क की दूरी करीब 15 किलोमीटर दूरी है। इस मुख्य सड़क से गिद्धा, बगबियानी, निशिहरपुर, बेहरारी, कजरा, कबियाही, बघला, झरकाहा, इकराहा, बरारही आदि को जोड़ती है।
विरोध कर रहे ग्रामीण मो. इरशाद, मो. आलम, मो. तबीज, सुबहान, अब्दुल सलाम, मो. साहिद, मो. कारी, मो. दुखा, मो. लाल, मो. शेरूद्दीन, मो. नूरचून आदि ने कहा कि भारी वर्षा के बाद पानी का दवाब बना हुआ था।
अब सड़क कट चुकी है। जिसके चलते वहां पर लगभग 10 फीट का गड्ढा हो गया है। इससे आवागमन बाधित है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कर आवागमन शुरू करने की मांग की है।