मधेपुरा : मधेपुरा में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद लोग कुछ दुकानदार व लोग सरकारी निर्देशों को नहीं मान रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सदर एसडीओ वृंदालाल ने छापेमारी शुरू कर दी है।
गुरुवार को जिला मुख्यालय में की गई छोपमारी के दौरान चार दुकानदारों को शोकॉज नोटिस किया गया है। छापेमारी के दौरान चारों दुकानदार शाम छह बजे के बाद भी दुकानों का संचालन कर रहे थे। सदर एसडीओ वृंदालाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान देखा गया कि पूर्णिया गोला चौक पर अर्जुन साह, कॉलेज चौक पर अभिषेक टेलकॉम के संचालक प्रेम कुमार, डाक बंगला रोड में कुमार मोबाइल तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रोड में दार्जिलिंग किराना स्टोर के संचालक परवेज आलम प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानों का संचालन कर रहे थे।
सभी दुकानदारों को शोकॉज नोटिस जारी कर यह जबाव मांगा गया है कि क्याें न आपकी दुकान सील कर आप पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाय। दुकानदारों द्वारा शोकॉज नोटिस के जबाव दिए जाने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए वे जिला प्रशासन के आदेश का शत-प्रतिशत पालन करेंं। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी के सहयोग से ही जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि इस जानलेवा रोग को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की मदद करें। छापेमारी अभियान जारी रहेगा।