एक साथ 16 दुकानों में लगी आग, लाखों का समान खाक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 नवंबर 2020

एक साथ 16 दुकानों में लगी आग, लाखों का समान खाक

उदाकिशुनगंज: उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के करौती बाजार में बुधवार की रात्रि आग लगने से 16 दुकानें जलकर राख हो गई. भीषण हादसे में करीब 70 लाख के समान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यद्यपि जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा है. बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से चार घंटे की मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. 

वहीं आग बुझने पर दमकल कर्मी के पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश जताया. गुस्साएं लोगों ने दमकल की गाड़ी में तोड़ फोड़ की. मौके पर से दमकल कर्मी भाग निकले. लोगों ने इस बात पर नराजगी जताई कि रात भर अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों के मोबाइल बंद मिले. सुबह जानकारी देने के बाद भी अंचलाधिकारी घंटों देर से पहुंचे. जहां अंचलाधिकारी को लोगों के विरोध के सामना करना पड़ा. कुछ घंटों तक लोगों ने करौती बाजार की सड़क को जाम कर दिया. 
बाद में अधिकारी के आश्वासन पर जाम टूटा. इस संबंध में अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि दुकान में आग लगने से अनुग्रह राशि देने का प्रावधान नहीं है. पीड़ित दुकानदारों के आवेदन प्राप्त हुए है. रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजा जा रहा है. बताया गया कि करौती बाजार के दुकानदार देर शाम दुकान बंद अपने-अपने घर चले गए थे. इसी बीच रात के लगभग पौने बारह बजे अचानक एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 

आग की भयंकर लपटें और उसे निकलने वाली आवाज से आसपास के लोगों की नींद टूट गई. घरों से निकलकर लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौजूद लोगों आग बुझाने भरसक प्रयास किया. लेकिन दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. भीषण अग्निकांड की लपटें देखकर गांव में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 
तब तक गुलाब चंद्र का किराना दुकान, देवेन्द्र साह नाश्ता व चाय दुकान, मनोज कुमार साह का मिठाई दुकान, जवाहर पान व जरनल स्टोर, छोटे लाल यादव सीएसी सेंटर, कृष्ण कुमार, कॉमन सर्विस सेंटर, अशोक रजक, आयरन स्टोर, सतीश रजक जेनरल स्टोर व पान दुकान, लड्डू पासवान पान प्लेस, सुनील ठाकुर सैलून दुकान, पप्पू रजक मोबाइल सर्विस सेंटर, संतोष यादव पुस्तक भंडार, मो. छोटू का मोबाइल दुकान, कार्तिक चौधरी के मशाला पिशाई दुकान सहित लगभग 16 दुकानें जल कर राख हो गया है. 

इसमें बड़ा क्षति छोटेलाल कुमार के एंटरप्राइज दुकान को नुकसान पहुंचा है. इस दुकान में सीएसपी भी संचालित हो रहा था. दुकान में रखा लैपटॉप, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गया. दुकानदारों ने बताया कि छठ पूजा की दुकानदारी के लिए हाल में ही समान लाया था. पीड़ित दुकानदारों के समक्ष गहरा संकट आ गया है.
(रिपोर्ट:- विकास कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages