छठ की तैयारी जोरों पर, घाटों पर अर्घ्यदान के लिए सफाई की जा रही - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 नवंबर 2020

छठ की तैयारी जोरों पर, घाटों पर अर्घ्यदान के लिए सफाई की जा रही

मुरलीगंज: दीपावली पर्व समाप्त होते ही लोक आस्था का महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत यानी छठ पर्व के उपयोग में आने वाले सामान से बाजार में रौनक बढ़ गई है. छठ व्रत करने वाले लोगों ने सामान की खरीदारी भी शुरू कर दी है. 18 नवंबर से कार्तिक का छठ महापर्व शुरू हो रहा है. इस बार यह बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल चतुर्थी से शुरू होगा. दूसरे दिन गुरुवार को खरना मनाया जाएगा. 
तीसरे दिन शुक्रवार को शाम में जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा. वहीं शनिवार को सप्तमी की सुबह तड़के जल में प्रवेश कर उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा. पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं. पूजा सामग्री से दुकानें सज गई हैं. वहीं दूसरी ओर मुरलीगंज में भी लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी. 
अंचलाधिकारी मुकेश सिंह व बीडीओ अनिल कुमार ने दर्जनों छठ घाट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. बताते चलें कि अंचलाधिकारी ने प्रखंड के बलहुआ, रामपुर नदी किनारा छठ घाट, नवटोल छठ घाट, गंगापुर घाट, रमणी घाट, अमारी घाट, पोखराम परमानंदपुर घाट,भेलाही, सिंघियान, प्रखंड परिसर, कोल्ह्यपट्टी छठ घाट सहित दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. 

अंचल अधिकारी ने बताया कि नदी किनारे स्थित छठ घाटों पर गहरे पानी का ख्याल रखते हुए इसके लिए बैरिकेडिंग तथा बलहुआ नदी तथा रामपुर छठ घाट में गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो सके. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए इससे जागरूकता हेतु पोस्टर एवं बैनर लगाए जाएंगे एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ तैनात रहेंगे. 


अति संवेदनशील घाटों पर मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे. आपको बता दे लोकआस्था का महापर्व छठ में बड़े ही आस्था के साथ मनाया जाता हैं.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages