जिलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, प्रशासन रहेगी चौकस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 नवंबर 2020

जिलाधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, प्रशासन रहेगी चौकस

मधेपुरा: हिंदूओं के महान आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. बुधवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के छठ घाट का जायजा लिया. डीएम नवदीप शुक्ला ने नवटोलिया छठ घाट, सुखासन, रेलवे छठ घाट, बस स्टैंड छठ घाट सहित आदि घाटों के डीएम, एसपी सहित सभी छोटे - बड़े अधिकारियों ने जायजा लिया. 


डीएम ने कहा कि संवेदनशील घाटों को चिंहित करें. वहीं संवेदनशील छठ घाट की बेरिकेंटिंग करें. चिंहिंत सभी घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी. जिससे किसी अप्रिय घटना से जल्द से जल्द निपटा जा सके. सभी प्रमुख छठ घाट पर डीएम ने प्रशासनिक स्तर पर विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि आस्था के इस महापर्व में प्रशासनिक स्तर पर कोई चूक बर्दाश्त नहीं जाएगी. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को छठ के एक दिन पूर्व सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया. 

नवटोलिया छठ घाट को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा छठ इस घाट पर विशेष सावधानी बरतनी होगी. इस घाट पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंचती है. घाट पर 4 फीट की दूरी पर पानी में बेरिकेटिंग लगाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. इस घाट पर सरकारी नाव है तो ठीक अन्यथा निजी नाव की व्यवस्था करें. विशेष सर्तकता के लिए गोताखोरों को भी लगाया जा रहा है. 


डीएम ने कहा सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. जिस घाट पर कोई घटना घटी वहां तैनात पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीएम ने आमलोगों से भी पर्व में विशेष सतर्कता बरतते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इस वर्ष पानी में खड़े रहकर सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अर्घ्य देने वालों को पानी में डुबकी लगाने से परहेज करने को कहा गया है. 

साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बीमार एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर न जाने की सलाह दी गई है. मौके पर योगेंद्र कुमार, उपविकास आयुक्त, एसडीपीओ, बीडीओ, अंचला पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, जेई प्रवीण कुमार, मंदिर अध्यक्ष गोपी पंडित सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद थे.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages